भारतवंशी ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली

    08-Feb-2024
Total Views |
 
 

MP 
 
भारतीय मूल के बैरिस्टर वरुण घाेष ऑस्ट्रेलिया की संसद में भगवत गीता पर शपथ लेने वाले पहले सीनेटर बन गए. बुधवार काे ऑस्ट्रेलिया की विधानसभा और विधान परिषद ने उन्हें संघीय संसद की सीनेट में ऑस्ट्रेलियाई राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना. इसके बाद उन्हें बताैर सीनेट शपथ ली.शपथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहाहमारी टीम में आपका स्वागत है. वहीं विदेश मंत्री पेनी वाेंग ने कहा- सीनेटर घाेष भगवद गीता पर शपथ लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर हैं. मेरा मानना है कि जब आप किसी काम की शुरुआत करते हैं ताे आपकाे यहतय करना हाेगा कि आप आखिरी नहीं हाें. मुझे भराेसा है कि सीनेटर घाेष अपने समुदाय के लाेगाें के लिए एक मजबूत आवाज हाेंगे. इसके अलावा कई दूसरे ऑस्ट्रेलियाई मंत्रियाें ने भी घाेष काे बधाई दी. वरुण घाेण का जन्म 1985 में भारत में ही हुआ था.
 
वह ऑस्ट्रेलियाई संसद के पहले ऐसे सदस्य हैं, जिसने भारत में जन्म लिया है. 1997 में घाेष पर्थ चले गए थे और क्राइस्ट चर्च ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की.उन्हाेंने पर्थ की एक यूनिवर्सिटी से कला और कानून में डिग्री हासिल की. फिर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में कानून के काॅमनवेल्थ स्काॅलर बने.उन्हाेंने इससे पहले न्यूयाॅर्क में एक वित्त वकील और वाॅशिंगटन में विश्व बैंक के सलाहकार के रूप में काम किया है. वह 2015 में ऑस्ट्रेलिया लाैट आए और किंग एंड वुड मैलेसन्स के साथ काम करते हुए बैंकाें, रिसाेर्स कंपनियाें और कंस्ट्रक्शन कंपनियाें के लिए कानूनी मामले संभाले. 2019 के संघीय चुनाव में वरुण घाेष पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी के सीनेट टिकट पर पांचवें उम्मीदवार थे.हालांकि, फिर भी उन्हें चुना नहीं गया.