‘पीसीयू' की व्यावसायिक शिक्षा का छात्रों को लाभ

कुलपति हर्षवर्धन पाटिल ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी महत्वपूर्ण जानकारी

    08-Feb-2024
Total Views |
 
aa
 
 
 
पिंपरी, 7 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट के पिंपरी- चिंचवड़ विद्यापीठ को सरकार ने एक साल पहले मान्यता दी थी. ‘पीसीईटी' के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों से हजारों छात्रों ने शिक्षा ग्रहण की है. अब संस्था ने मावल के साते में विद्यापीठ में अत्याधुनिक सुविधायुक्त, स्तरीय और प्रोफेशनल शिक्षा विद्यार्थियों को देने की तैयारी की है. पीसीयू के चांसलर हर्षवर्धन पाटिल ने बुधवार, 7 फरवरी को कहा कि, छात्रों को शिक्षा देने की तैयारी कर ली गई है. कुलपति हर्षवर्धन पाटिल ने विद्यापीठ में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की. पीसीईटी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्षा पद्मा भोसले, सचिव विट्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराडे, उद्यमी नरेंद्र लांडगे, अजिंक्य कालभोर, कार्यकारी संचालक डॉ. गिरीश देसाई और अन्य उपस्थित थे.
 
हर्षवर्धन पाटिल ने कहा, सरकार ने पिछले साल 16 जनवरी को इस विद्यापीठ की घोषणा की थी. 6 मई 2023 को मंजूरी मिली, इसके बाद त्वरित निर्णय लेकर कार्य प्रारंभ हुआ. करीब 93 हजार विद्यार्थियों ने पूछताछ की, जबकि 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश फार्म भरा.
 
इनमें डेढ़ हजार विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया. मुख्य रूप से एमबीए इंटरनेशनल, इंटरनेशनल स्टडी टूर सैप सर्टिफिकेशन, दोहरी विशेषज्ञता- मार्केटिंग, वित्त, व्यवसाय विश्लेषण, आईटी, डिजिटल मार्केटिंग और मीडिया प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, कृषि व्यवसाय प्रबंधन, फार्मास्युटिकल प्रबंधन, नौकरी सुरक्षा कार्यक्रम, कम्प्यूटर साइंस, मैनेजमेंट, आहार विज्ञान, क्लीनिकल मनोविज्ञान, एआई और एमएल, मास मीडिया और पत्रकारिता, डिजिटल फिल्म मेकिंग, कानून, डिजाइन, स्वास्थ्य विज्ञान, कला और पीएच.डी. अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं.