सुहास दिवसे ने कलेक्टर का पदभार संभाला

    09-Feb-2024
Total Views |
सुहास दिवसे ने कलेक्टर का पदभार संभाला
 
 
suhas divse
 
 पुणे, 8 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सुहास दिवसे ने गुरुवार (8 फरवरी) सुबह डॉ. राजेश देशमुख से पुणे के नए कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कलेक्टर सुहास दिवसे के पास राजस्व विभाग और विशेषकर पुणे में व्यापक अनुभव है, जिसका उपयोग जिले के विभिन्न कार्यों में किया जाएगा. सुहास दिवसे खुद किसान परिवार से हैं और ग्रामीण इलाकों से जुड़े हैं, इसलिए वे किसानों और मजदूरों की समस्या से अच्छी तरह परिचित हैं. कलेक्टर सुहास दिवसे ने पुणे में एक प्रोफेशनरी डिप्टी कलेक्टर के रूप में राजस्व विभाग में अपनी सेवा शुरू की थी. हालांकि, कुछ चुनौतियां हैं जिनका सामना उन्हें करना होगा. इनमें बांध पीड़ितों का सवाल, पुरंदर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए जगह का अधिग्रहण, पुणे-नासिक हाई स्पीड रेलवे, रिंग रोड के लिए सुरक्षा अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन भूमि अधिग्रहण को लेकर अभी और काम बाकी होने के कारण उन्हें काफी ध्यान देना होगा. चांदनी चौक में हाइवे पर ट्रैफिक सुचारू रुप से जारी है, लेकिन पैदल चलने वालों को सड़क पार करते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. नई सड़कें और पुल बनाते समय पैदल यात्रियों के लिए आने-जाने की कोई सुविधा नहीं होती, इसलिए नए कलेक्टर को खुद इस पर ध्यान देना होगा और फुटपाथ बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे. इस संबंध में लोगों ने अलग-अलग समय पर जिला प्रशासन से अनुरोध व मांग की है. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम जल्द ही घोषित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण और चुनाव से जुड़े अन्य कार्यों के लिए विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई जाएगी और लोगों का मानना है कि वे इसमें अहम भूमिका निभाएंगे.