हाई-वे, तीर्थ स्थलों, पेट्रोल पंपों पर अच्छे स्वच्छतागृहों हेतु उपाय करें

लोक निर्माण विभाग मंत्री रवींद्र चव्हाण से मुलाकात के दौरान विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे के निर्देश

    01-Mar-2024
Total Views |
 
neelam
 
  
मुंबई, 29 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य के सभी राजमार्गों, पेट्रोल पंपों और तीर्थ स्थलों पर सार्वजनिक शौचालय गंदे और उपेक्षित हैं. वे बहुत कम हैं और कई स्थानों पर शौचालय के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. इससे यात्रियों व श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. जिन स्थानों पर शौचालय नहीं हैं, वहां अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे ने विधान भवन स्थित सभापति के कक्ष में बैठक लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण को दिए हैं. इस मौके पर मंत्री रवींद्र चव्हाण ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर हमसफर संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं. इसके साथ ही हर होटल और रिसॉर्ट में शौचालयों को सभी और महिला यात्रियों के लिए कानूनन खोल दिया गया है. उनकी जानकारी दूर-दूर तक पहुंचायी जायेगी.
 
डॉ. नीलम गोऱ्हे ने कहा कि राज्य भर के पेट्रोल पंपों पर स्वच्छता सुविधाओं की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. अस्वच्छ एवं उपेक्षित स्वच्छतागृहों की तत्काल मरम्मत करायी जाय. स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में एक ऐप बनाया जाना चाहिए. आलंदी सहित राज्य के सभी तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों पर सभी सुविधाओं से युक्त अच्छे और आधुनिक स्वच्छतागृह बनाए जाएं.
 
डॉ. नीलम गोऱ्हे ने कहा सभी शौचालयों को अच्छी स्थिति में बनाए रखा जाए. विशेष रूप से महिलाओं के लिए शौचालयों को अच्छी स्थिति में रखा जाना चाहिए और पर्याप्त पानी, सैनिटरी पैड के लिए मशीनें, गीले और सूखे कचरे के लिए अलग कचरा डिब्बे, हाथ धोने के लिए साबुन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का ध्यान रखा जाना चाहिए.