सैलसबरी पार्क, 9 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महावीर प्रतिष्ठान सैलसबरी पार्क में गौतमलब्धि फाउंडेशन सेंट्रल महिला विंग द्वारा महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति एवं आदर्श नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुणे सकल संघ के विजयकांत कोठारी, गौतम लब्धि फाउंडेशन के प्रमुख मार्गदर्शक अनिल नहार, गौतम लब्धि फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष राजेंद्र मुनोत, गौतम लब्धि फाउंडेशन के समन्वयक गौतम नाबरिया, सुरेश गांधी, मधुबाला चोरडिया और मधुबाला कटारिया आदि उपस्थित थे. समारोह में पायलट शिल्पा सोलंकी, दै. ‘आज का आनंद' की सीनियर सब एडिटर मिलन म्हेत्रे और सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णिमा गादिया को ‘आदर्श नारी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर प.पू. उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषिजी म.सा. के ‘अर्हम विज्जा' की जानकारी उपस्थितों को दी गई. इस अवसर पर पुणे के सुप्रसिद्ध फनकार संदीप पंचवाटकर ने म्यूजिकल तंबोला प्रस्तुत किया. जिसमें में 500 से अधिक महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया.
स्वागत सेंट्रल महिला विंग अध्यक्षा सेजल कटारिया, नारी शक्ति पुरस्कार समारोह का संचालन सेंट्रल महिला विंग उपाध्यक्षा सुनंदा चोरडिया ने किया. सेंट्रल महिला विंग सेक्रेटरी अंजलि चोरबेले, कोषाध्यक्ष अंकिता शिंगवी एवं सेंट्रल कमेटी के सभी सदस्य, आदिनाथ सोसायटी महिला विंग, बिबवेवाड़ी महिला विंग का विशेष सहभाग रहा. सेंट्रल महिला विंग उपाध्यक्षा नीना नहार ने आभार व्यक्त किया.