वनाज-चांदनी चौक व रामवाड़ी-वाघोली मेट्रो लाइनों को मंजूरी

12 Mar 2024 13:35:35

m1 
 
पुणे/मुंबई, 11 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मेट्रो के वनाज से रामवाड़ी मार्ग के दोनों तरफ वनाज से चांदनी चौक और रामवाड़ी से वाघोली विस्तार का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) महामेट्रो द्वारा तैयार किया गया था. पुणे मनपा की मंजूरी के बाद इसे राज्य सरकार को सौंप दिया गया. सोमवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में इन दोनों विस्तारित मार्गों को मंजूरी दे दी है. ये दोनों रूट्स एलिवेटेड होंगे तथा रूट्स पर कुल 13 स्टेशन्स होंगे. दोनों रूट्स के लिए कुल अनुमानित लागत 3 हजार 756 करोड़ 56 लाख रुपए होगी. राज्य सरकार की मंजूरी के बाद अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. वनाज से रामवाड़ी तक विस्तारित लाइन की लंबाई 1.12 किमी होगी और इसमें 2 स्टेशन होंगे.
 
साथ ही यह मार्ग पूरी तरह से एलिवेटेड होने वाला है. इस रूट पर दो स्टेशन होंगे. रामवाड़ी से वाघोली तक विस्तारित रूट 11.63 किमी लंबा है और यह रूट भी एलिवेटेड होगा. इस रूट पर 11 स्टेशन होंगे. इन दोनों लाइनों की संयुक्त लंबाई 12.75 किमी है और इन पर कुल 13 स्टेशन होंगे. इन दोनों विस्तारित मार्गों के निर्माण की कुल अनुमानित लागत 3 हजार 756 करोड़ 56 लाख रुपये होगी. राज्य सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, इसलिए परियोजना अब केंद्र सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी) के सामने प्रस्तुत की जाएगी. वहां से मंजूरी मिलने के बाद यह परियोजना रेलवे विभाग के माध्यम से अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास पहुंचेगी. मंजूरी मिलने के बाद वास्तविक काम शुरू हो जायेगा.
 

capture 
 
नई विस्तारित मेट्रो लाइनें उपनगरों को शहर से जोड़ेंगी
शहर का औद्योगिक विकास एवं विस्तार भी तेजी से हो रहा है. हम बढ़ती आबादी को पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं. नई विस्तारित मेट्रो लाइनें उपनगरों को शहर से जोड़ेंगी. पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शहर में मेट्रो का जाल बढ़ने से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
                                                                                                                                            - अजीत पवार (उपमुख्यमंत्री)
 
नगर रोड के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी
राज्य सरकार ने नगर रोड पर रामवाड़ी से वाघोली तक मेट्रो लाइन को मंजूरी देकर वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों को एक बड़ा उपहार दिया है. नगर रोड की ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मैंने लगातार आवाज उठाई है. अगर वाघोली तक मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू हो जाए तो शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो जाएगी. मेरे वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र, चंदननगर, खराड़ी, आईटी पार्क के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. मैं इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हार्दिक आभार व्यक्त करता हू्‌ं‍.
                                                                                                                           - सुनील टिंगरे (विधायक, वडगांव शेरी)
 
नगर रोड पर यातायात की भीड़ कम होगी
वनाज से रामवाड़ी मार्ग के लिए एक प्राकृतिक विस्तार है और इसे राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है. इस मंजूरी के कारण इन मार्गों के कार्यों में तेजी आएगी. इससे शहर की सड़कों के निकट के निवासियों को इस मार्ग से लाभ होगा. इसके अलावा, रामवाड़ी से वाघोली विस्तार आईटी कंपनियों, वित्तीय संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों के लिए पहुंच बढ़ाएगा, जिससे नगर रोड पर यातायात की भीड़ कम होगी. इसी तरह, वनाज से चांदनी चौक विस्तार से क्षेत्र के निवासियों और कार्यालयों को मदद मिलेगी.
                                                                                                                        - श्रवण हर्डिकर (प्रबंध निदेशक, महामेट्रो)
 
Powered By Sangraha 9.0