पुणे, 13 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
बी.जे. मेडिकल कॉलेज और ससून सर्वोपचार रुग्णालय रिसर्च सोसाइटी की गोल्डन जुबली कांफ्रेंस (वार्षिक कांफ्रेंस) 14 और 15 मार्च को आयोजित की गई है. इस कांफ्रेंस का उद्घाटन समारोह गुरुवार (14 मार्च) की सुबह 10 बजे एमजी ऑडिटोरियम में होगा. इस दो दिवसीय में देशभर से करीब 1200 प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह जानकारी ससून सर्वोपचार हॉस्पिटल के डीन डॉ. विनायक काले ने बुधवार (13 मार्च) को आयोजित शाम 4 आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. पत्रकार-वार्ता में रिसर्च सोसायटी की अध्यक्ष डॉ.शशिकला सांगले, मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. रोहिदास बोरसे, सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पद्मसेन रणबागले, डॉ.किरण जाधव, बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रमुख प्रो.डॉ. सोमनाथ सलगर उपस्थित थे.
डॉ.काले ने कहा कि बी.जे.मेडिकल कॉलेज की रिसर्च सोसायटी की स्थापना 1968 को हुई थी. इस रिसर्च सोसाइटी की स्थापना चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है. इस वर्ष की कांफ्रेंस का विषय ‘इंफेक्शन, प्रीवेंशन क्योर एंड इनोवेशन है. इस परिषद में कुल 15 व्याख्याता विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे. इस समारोह में रिसर्च सोसायटी के संस्थापक सदस्य डॉ. जी.एस. मुतालिक उपस्थित रहेंगे.
साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की निदेशक डॉ. शीला गोडबोले और सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन डॉ. मोहन बी. दीक्षित उपस्थित रहेंगे. इस बीच, 12 और 13 मार्च को आयोजित कार्यशाला में 120 छात्रों ने भाग लिया. टांके लगाने की तकनीक, आरटीरियल ब्लड गैस एनालिसिस, बेसिक लाइफ, सपोर्ट, ई.सी.जी. विषयों पर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में 240 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये गए.
डॉ. शशिकला सांगले ने कहा कि रिसर्च सोसायटी की स्थापना करने वाले सदस्यों में डॉ.जी.एस.मुतालिक, डॉ.माया नातू का उल्लेख अवश्य किया जाना चाहिए. इस सम्मेलन के लिए अमेरिका से 95 वर्षीय डॉ. मुतालिक, डॉ. बी.बी. दीक्षित व्याख्यान माला में अवसर पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. डॉ.रोहिदास बोरसे ने कहा कि इस वर्ष यह सम्मेलन आयोजित करने का गौरव मेडिसिन डिपार्टमेंट को मिला है. डॉ. पद्मसेन रणबागले ने कहा कि रिसर्च सोसायटी में 700 से अधिक सदस्य रजिस्टर्ड हैं. रिसर्च सोसायटी पिछले पचास वर्षों से विभिन्न विषयों में रिसर्च में योगदान दे रही हैं.