महाराष्ट्र हेतु पीएम-उषा योजना के तहत 791 करोड़ रुपये मंजूर

    14-Mar-2024
Total Views |

u 
 
मुंबई, 13 मार्च (आ.प्र.)
 
पीएम-उषा योजना के तहत महाराष्ट्र की कुल 58 परियोजनाओं और 791.17 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी गई है. उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पीएम-उषा योजना के तहत केंद्र सरकार से प्राप्त भारी अनुदान से राज्य के सभी जिलों में कॉलेजों और वेिशविद्यालयों के बुनियादी ढांचे और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी. महाराष्ट्र राज्य ने इस योजना में शामिल करने के लिए राज्य के सभी वेिशविद्यालयों और कॉलेजों के 681 प्रस्ताव केंद्र को सौंपे थे. इस योजना के तहत स्वीकृत कॉलेजों को 5-5 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा. राज्य के सभी जिलों को पीएम-उषा योजना का लाभ मिला है. बताया गया है कि समानता पहल के घटक 5 के तहत गढ़चिरौली, नंदुरबार, धाराशिव और वाशिम जिलों में लड़कियों के लिए छात्रावास और प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए कुल 37.09 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. घटक-5 के तहत राज्य को देश में सर्वाधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान वेिशविद्यालय के लिए 4 वेिशविद्यालयों को 100-100 करोड़ रुपये, वेिशविद्यालयों के सशक्तिकरण के लिए 20 करोड़ रुपये, महाविद्यालयों के सशक्तिकरण के लिए अनुदान के तहत जिलों में कुल 43 महाविद्यालयों को बुनियादी सुविधाएँ और समग्र विकास के लिए कुल 214.08 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है.