बहिणाबाई चौधरी चिड़ियाघर के लिए सलाहकार की नियुक्ति

16 Mar 2024 12:52:02

z 
 
पिंपरी, 15 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा के चिंचवड़ स्थित बहिणाबाई चौधरी प्राणी संग्रहालय का निर्माण सी-जेड नियमों के अनुसार किया जाएगा. जानवरों के अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा. उसके लिए एक योजना तैयार की जायेगी, इसके लिए नीलम कुमार खैरे को सलाहकार नियुक्त किया गया है. चिंचवड़ के संभाजीनगर में, एमआईडीसी के पास 7 एकड़ की जगह में प्रकृति कवि बहिणाबाई चौधरी सर्पोद्यान और प्राणी संग्रहालय है. संग्रहालय का उद्घाटन 30 दिसंबर 1989 को हुआ था. सर्पो द्यान और प्राणी संग्रहालय का नवीनीकरण कार्य 2016 में किया गया था. विस्तार कार्य किए जाने के कारण प्राणी संग्रहालय 25 दिसंबर 2017 से जनता के लिए बंद है. काम की पहली डेडलाइन अक्टूबर 2018 थी. लेकिन, सलाहकारों और ठेकेदारों की गलत योजना और अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां कोई भी काम समय पर पूरा नहीं हुआ. इस संबंध में उपायुक्त संदीप खोत ने कहा, निर्माण सी-जेड नियमों के अनुसार किया जाएगा जो जानवरों के लिए अनुकूल है. इसके लिए योजना तैयार कर मंजूर करायी जायेगी. एक महीने के अंदर योजना बनेगी. प्राणी संग्रहालय में वर्तमान में 184 जानवर हैं और भी जानवर लाए जाने हैं. ऐसे जानवर लाए जा रहे हैं जो अध्ययन करने और देखने के लिए लोगों की भीड़ को आकर्षित करेंगे. इस साल के अंत तक संग्रहालय का काम पूरा हो जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0