हरे-भरे कल के लिए फन- रन में खूब दाैड़ी नवाब नगरी

19 Mar 2024 11:34:38
 
 

Run 
 
लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) की ओर से रविवार सुबह आयाेजित दस किमी की दाैड़ में हर उम्र के लाेगाें ने जाेश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया.रन टुडे फाॅर ग्रीनर टुमाराे यानी कि हरे-भरे कल के लिए आज दाैड़ें की थीम पर आयाेजित दाैड़ 1090 चाैराहे से शुरू हुई जिसकाे एलएसजी के मुख्य काेच जस्टिन लैंगर, सहायक काेच लांस क्लूजनर, फील्डिंग काेच जाेंटी राेड्स ने नीली झंडी दिखायी और धावकाें के साथ गीत-संगीत पर डांस कर और उन्हें सेल्फी देकर समां बांध दिया.सुबह 6 बजे से आयाेजित 10 किमी दाैड़ के साथ ही पांच किलाेमीटर की फन रन का भी आयाेजन किया गया जिसमें करीब 2500 से ज्यादा लाेगाें ने प्रतिभाग किया.
 
एलएसजी के मुख्य काेच जस्टिन लैंगर, सहायक काेच लांस क्लूजनर, फील्डिंग काेच जाेंटी राेड्स, एलएसजी के सीईओ कर्नल विनाेद बिष्ट व डिप्टी सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने दाैड़ काे एलएसजी की नीली झंडी दिखाकर रवाना किया.डिप्टी सीईओ ने बताया कि एलएसजी सभी धावकाें के लिए लखनऊ में एक पेड़ लगाएगा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा.यह दाैड़ लखनऊ के लाेगाें काे फिट और लखनऊ शहर काे हरा-भरा बनाने के लिए आयाेजित की गई है. अगले वर्ष इसे और बड़े स्तर पर आयाेजित किया जाएगा.जाेंटी राेड्स ने कहा कि दाैड़ हर खेल की जननी है. लाेगाें काे फिट रहने के लिए दाैड़ना जरूरी है. जस्टिन लैंगर ने कहा कि लखनऊ प्रेम की नगरी है. लाेगाें का सुपर जाइंट्स के प्रति प्रेम देखकर पूरी टीम उनकी आभारी ह
 
Powered By Sangraha 9.0