आचार संहिता लागू होने के 48 घंटों में 3433 होर्डिंग, बैनर पर कार्रवाई

19 Mar 2024 09:38:27
 
aaaa
 
 
 
शिवाजीनगर, 18 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है. इसके बाद चुनाव निर्णय अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए शहर के अनाधिकृत रूप से लगाए विज्ञापन, होर्डिंग, बोर्ड, झंडे, दीवारों पर लिखी जानकारी पर कार्रवाई करने को कहा था. मनपा प्रशासन ने इस आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए 48 घंटों में शहर के 3433 स्थानों पर कार्रवाई की है. यह जानकारी अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार ने दी. शनिवार की दोपहर 3 बजे आचार संहिता लागू हो गई.
 
उसके बाद मनपा के स्काई साइन परमिशन विभाग द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है. पिछले 48 घंटों में वड़गांव निर्वाचन क्षेत्र के 320, शिवाजीनगर में 323, कोथरूड में 475, पर्वती में 378, पुणे कैम्प में 519, कसबा पेठ में 201, खड़कवासला में 886 और हड़पसर में 331 जगहों पर यह कार्रवाई की गई. आदेश जारी होने के 24 घंटों में 1559 स्थानों पर कार्रवाई की गई, वहीं 48 घंटों बाद 3433 स्थानों पर कार्रवाई की गई.
 
दीवारों पर लिखा हुआ, पोस्टर, कटआउट, होर्डिंग, बैनर, झंडे व अन्य प्रकार की जानकारी पर कार्रवाई की जा रही है. आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटों में यह कार्रवाई पूरी करने का आदेश में कहा गया है. इस आदेश का पालन करते हुए मनपा द्वारा अतिरिक्त टीमें लगाकर पूरे शहर को साफ किया जा रहा है. जिन प्रोजेक्ट पर पार्टियों का नाम या जनप्रतिनिधियों को नाम लिखा होगा, उन्हें ढंकने का काम भी किया जा रहा है. मनपा के 15 वार्ड ऑफिसेस के अंतर्गत यह कार्रवाई की जा रही ह
Powered By Sangraha 9.0