BCCIमल्टी डे महिला टूर्नामेंट का करेगा आयाेजना

    02-Mar-2024
Total Views |
 
 

WC 
 
क्रिकेट कंट्राेल बाेर्डने मल्टी डे महिला टूर्नामेंट का आयाेजन करने का फैसला किया है. यह तीन दिन का हाेगा. टूर्नामेंट 29 मार्च से पुणे में शुरू हाेगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. टीमाें काे क्षेत्राें के आधार पर बांटा गया है. इसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और नाॅर्थ ईस्ट की टीम इसमें शामिल हाेंगी. ये टीमें पांच मैचाें की सीरीज में हिस्सी लेंगी.टूर्नामेंट की शुरुआत क्वार्टर फाइनल से हाेगी. क्वार्टर का मुकाबला 29, 30 और 31 मार्च काे हाेगा. दाे क्वार्टर एक साथ हाेंगे. सभी क्वार्टर के विजेता फिर सेमीफाइनल में पहुंचेंगे.दाेनाें सेमीफाइनल एक साथ खेले जाएंगे और 5 से 7 अप्रैल तक चलेंगे. फाइनल 9, 10 और 11 अप्रैल काे खेला जाएगा.BCCI ने WPL काे ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट का प्लान तैयार किया है. थझङ2024 का फाइनल मुकाबला 17 मार्च काे है. ऐसे में BCCIने WPL फाइनल के बाद 11 दिन का ब्रेक दिया है. जिससे खिलाड़ियाें काे ब्रेक मिल जाए, साथ ही उन्हें रेड-बाॅल क्रिकेट के लिए तैयार हाेने का समय मिल सके.