पूना कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

20 Mar 2024 14:25:59

ma 
 
कैम्प, 19 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पूना कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइन्स एंड कॉमर्स गणित और सांख्यिकी विभाग तथा आईक्यूएसी के सहयोग से 14 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम पूना कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आफताब अनवर शेख तथा उपप्राचार्य डॉ. इकबाल शेख के मार्गदर्शन संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रुप में डॉ.गणेश कडू, (गणित विभाग, सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविदयालय) उपस्थित थे. उन्होंने ‌‘मरियम मिर्जाखानी ःए ट्रेलब्लेजर मैथमेटिक्स जीनियस' विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में नौरोसजी वाडिया कॉलेज, फर्ग्यूसन कॉलेज, एस.एम जोशी कॉलेज, एमआईटी-एडीटी वेिशविद्यालय जैसे विभिन्न कॉलेजों के कुल 62 विद्यार्थियों ने क्विज, सेमिनार और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
 
सेमिनार प्रतियोगिता के विजेता-महक सुहैल शेख- (कीस्टोन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग), उपविजेता: वैष्णवी सुंदरम (फर्ग्यूसन कॉलेज), सांत्वना पुरस्कार- खदीजा जुबेर शेख, (पूना कॉलेज) रहीं. प्रतियोगिताओं के विजेता कीस्टोन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, फर्ग्यूसन कॉलेज, एमआईटी-एडीटी वेिशविद्यालय, पूना कॉलेज और नौरोजी वाडिया कॉलेज आदि को सम्मानित किया. इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में विजेता: शिवांश माथुर (एमआईटी-एडीटी वेिशविद्यालय) साक्षी गंगोपाध्याय (एमआईटी-एडीटी वेिशविद्यालय)- उपविजेता: निकिता काकनले (पूना कॉलेज),नबील अहमद (पूना कॉलेज), सांत्वना पुरस्कार- शुभम कुमार ठाकुर (नोवरोसजी वाडिया कॉलेज) तथा गौरव गगधने (वाडिया कॉलेज) को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन गणित और सांख्यिकी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमजद शेख, प्रा. मुंजरिन सज्जन और प्रा. मुबीन अंसारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. शाहीन खान, प्रदीप जगदाले, प्रा. नामिरा शेख, प्रा. मालिका मुकादम आदि ने कड़ी मेहनत की.
Powered By Sangraha 9.0