पुणे, 19 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
‘मित्र माहेेशरी सेवा प्रतिष्ठान' ने ‘रोहन कृतिका' सोसायटी के सहयोग से 17 मार्च 2024 को अपना 21वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया. आयोजन को समाजजनों ने अच्छा रिस्पांस दिया. इसमें 302 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो कई लोगों की जान बचाने में मदद करेगा. कार्यक्रम की विशेषता यह है कि मुरलीधर मोहोल, भीमराव तापकीर और आनंद रीठे ने इस अवसर पर उपस्थिति थे. उनकी उपस्थिति से सामुदायिक भावना और एकता को बढ़ावा मिला.
शैलेश राठी, संतोष धूत, विजय सोनी, विजय मंत्री, पराग राठी, रमाकांत भूतड़ा और रामप्रसाद झंवर जैसे उत्साही स्वयंसेवकों ने इस शिविर की योजना, आयोजन और क्रियान्वयन में अविश्वसनीय काम किया. उनकी मेहनत ने इस कैंप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. महेश सहकारी बैंक लिमिटेड, पुणे ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
उनके समर्थन ने आयोजन को और अधिक प्रभावी और सफल बना दिया. हम इस शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को धन्यवाद देकर उनकी उदारता को सलाम करते हैं. उनके योगदान से कई जिंदगियों का कायाकल्प हुआ है. हम समाज के सदस्यों और संगठनों को आने वाले वर्षों में आयोजित होने वाली गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं. हम अपने सहयोग और योगदान से समाज को मजबूत और स्वस्थ बना सकते हैं.