पृथ्वीराज बी.पी. पुणे मनपा के नए अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त

20 Mar 2024 14:02:54
 
add
 
पृथ्वीराज बी.पी. (अतिरिक्त आयुक्त)
 
पुणे, 19 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं. मंगलवार की शाम 12 अधिकारियों के तबादले किए गए. पुणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार का तबादला करते हुए उन्हें शुगर कमिश्नर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उनकी जगह पर नागपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ पृथ्वीराज बी.पी. की नियुक्ति की गई है. ट्रांसफर किए अधिकारियों में जलजीवन मिशन के मिशन निदेशक अमित सैनी की बृहन्मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में नियुक्ति की गई है.
 
नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के महानगर आयुक्त के रूप में संजय मीना की नियुक्ति, नवी मुंबई के आयुक्त राजेश नार्वेकर का तबादला सहकारिता एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, पुणे पद पर, बुलढाणा जिला परिषद के सीईओ विशाल नरवड़े की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, धुले के रूप में नियुक्ति, ठाणे मनपा के आयुक्त अभिजीत बांगर को अतिरिक्त नगर आयुक्त, बृहन्मुंबई मनपा के रूप में नियुक्त, जलगांव जिला परिषद के सीईओ श्री. अंकित की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बुलढाणा के पद पर नियुक्ति, पुणे स्मार्ट सिटी के सीईओ कार्तिकेयन एस. की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, कोल्हापुर पद पर नियुक्ति, बृहन्मुंबई मनपा की अतिरिक्त आयुक्त अेिशनी भिडे की मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति, कोल्हापुर जिला परिषद के सीईओ संतोष पाटिल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, पुणे के रूप में नियुक्ति, धुले जिला परिषद के सीईओ शुभम गुप्ता की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जलगांव के पद पर नियुक्ति की गई है.
 
इसके साथ ही मंगलवार की देर रात जारी लिस्ट में पुणे मनपा के उपायुक्त प्रसाद काटकर, नासिक के उपायुक्त विजयकुमार मुंढे, कल्याण डेोंबीवली की उपायुक्त अर्चना दिवे, नवी मुंबई की अतिरिक्त आयुक्त मेघना वासनकर, मीरा- भाइंदर के उपायुक्त मारुति गायकवाड़, मीरा-भायंदर के उपायुक्त संजय शिंदे, उल्हासनगर की उपायुक्त प्रियंका राजपूत, भिवंडी-निजामपुर के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाड़े, अहमदनगर के उपायुक्त श्रीनिवास कुरे, लातूर के अतिरिक्त आयुक्त शिवाजी गवली, इचलकरंजी के उपायुक्त प्रदीप ठेंगल, इचलकरंजी के उपायुक्त तैमूर मुलाणी, पुणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे, वसई विरार के अतिरिक्त आयुक्त किशोर गवस, वसई विरार के उपायुक्त श्रीमती संघरत्ना खिल्लारे और मिरज-कुपवाड़ के उपायुक्त श्रीमती स्मृति पाटिल का भी तबादला किया गया.
Powered By Sangraha 9.0