भूषण गगरानी BMC व सौरभ राव ठाणे मनपा के आयुक्त

    21-Mar-2024
Total Views |

 
bmc
 
 
मुंबई - भूषष गगरानी BMC और सौरभ राव ठाणे मनपा के नए आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. उसी तरह कैलाश शिंदे नवी मुंबई के मनपा आयुक्त नियुक्त किए गए. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग द्वारा बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. सूत्रों के अनुसार और भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर हो सकते हैं. गौरतलब है कि सौरव राव पुणे में बड़े अधिकारी रह चुके हैं.

विस्तार से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. उसके अनुसार तीन सालों से ज्यादा एक ही पद पर रहे कई महत्त्वपूर्ण अधिकारियों का तबदला चुनाव आयोग ने किया है. इनमें इचउ के आयुक्त पद पर भूषण गगरानी की नियुक्ति की गयी है. दूसरी तरफ ठाणे महानगरपालिका के आयुक्तपद पर सौरभ राव और नवी मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त पद पर कैलाश शिंदे की नियुक्ति की गई है. एक ओर लोकसभा चुनाव का रणसंग्राम जारी है. तो दूसरी ओर मुंबई के प्रशासनिक अधिकारियों के हुए ट्रांसफर से सभी का ध्यान खींच लिया है. जिन अधिकारियों की नियुक्ति तीन साल से ज्यादा अवधि की हो चुकी है, उनके ट्रांसफर करने की सूचना चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पहले ही दी थी.

लेकिन ऐसा होते हुए भी महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं किया था. महाराष्ट्र जैसी स्थिति देशभर में थी. इसलिए चुनाव आयोग ने ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इनमें मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल का भी ट्रांसफर किया गया. लेकिन उन्हें पद पर से हटाने के बाद उन पर कौन सी जिम्मेदारी आएगी, उस पर सभी का ध्यान लगा था. अब भूषण गगरानी की नियुक्ति की गयी है.