खराबवाड़ी की कंपनी में भीषण आग

21 Mar 2024 09:29:32
 
kharab wadi
 
 
चाकण, 20 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
चाकण एमआईडीसी के खराबवाड़ी (तहसील खेड़) की सीमा में सातव इंडस्ट्रियल एस्टेट के निकटवर्ती क्षेत्र में स्थित कंपनी कोश इनोवेशन में सोमवार, 20 मार्च को आग लग गई. कंपनी के पास में लगाई गई स्क्रैप सामग्री की आग से पूरी कंपनी चपेट में आ गई. चाकण एमआईडीसी और चाकण पालिका की 2 फायर ब्रिगेड गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और एक बड़ी आपदा टल गई. इस क्षेत्र में ऐसी कई कंपनियां हैं.
 
यहां के कर्मियों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया. इसी बीच बाहर से आग कंपनी तक पहुंचने के बाद छोटे विस्फोट जैसी आवाज आई. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने एक घंटे के भीतर पूरी आग पर काबू पा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही म्हालुंगे पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी के शेड और सामान को काफी नुकसान हुआ है. कंपनी ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने में असमर्थता जताई.
Powered By Sangraha 9.0