पुणे, 21 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
युगप्रधान जैन तेरापंथ धर्म संघ के महान तपस्वी आचार्य महाश्रमणजी के पुणे प्रवास पर स्वागत हेतु एक भव्य अभिवादन यात्रा का आयोजन शुक्रवार (29 मार्च) सुबह 8.30 को किया गया है. इस यात्रा के दौरान, आचार्य श्री महाश्रमणजी पुणेवासियों को ‘ड्रग्स फ्री पुणे' और ‘डिजिटल डिटॉक्स' अभियान के बारे में मार्गदर्शन करेंगे, अणुव्रत वेिश भारती सोसायटी की सदस्य पुष्पा कटारिया ने जानकारी दी. यह भव्य अभिवादन यात्रा शिवाजी नगर से शुरू होकर शनिवारवाड़ा, दगडूशेठ गणपति, शिवाजी रोड, स्वारगेट होते हुए बिबवेवाड़ी जाएगी और गंगाधाम चौक में वर्धमान सांस्कृतिक केंद्र में समाप्त होगी. महातपस्वी आचार्य महाश्रमणजी ने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया है और वे अपनी पुणे यात्रा के दौरान इस पर मार्गदर्शन देने वाले हैं. अणुव्रत वेिश भारती सोसाइटी के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षुओं, स्वयंसेवकों और समूह प्रमुखों को संगठित किया गया है और स्कूल और कॉलेज स्तर पर जन जागरूकता फैलाई जा रही है. नशे और डिजिटल मीडिया ने आज के युवाओं को गुलाम बना लिया है और इससे छुटकारा पाने के लिए महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी भारत भर में हजारों मील की पदयात्रा कर रहे हैं. पुष्पा कटारिया ने पुणेवासियों से बड़ी संख्या में पुणे में आयोजित उनकी अभिनंदन यात्रा में भाग लेकर महाश्रमणजी के कार्य में योगदान देने की अपील की है.