तुकाराम बीज के अवसर पर देहूगांवके लिए अतिरिक्त बसों का प्रबंधन

    23-Mar-2024
Total Views |

tu 
 
स्वारगेट, 22 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बुधवार 27 मार्च को तुकाराम बीज होने से देहूगांव में श्री संत तुकाराम महाराज के दर्शन हेतु बड़ी यात्रा होती है. तुकाराम बीज के अवसर पर पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ शहरों के साथ उपनगरों से बड़ी संख्या में देहूगांव में भक्त दर्शन के लिए जाते है. पीएमपीएमएल द्वारा भक्तों के लिए हमेशा की टिकट दरों में अतिरिक्त बसों की सेवा उपलब्ध कराई है. यह बस सेवा देहूगांव के साथ आलंदी के लिए भी उपलब्ध कराई गई है. देहूगांव से वापस जाने हेतु देहूगांव स्थित झेंड़े मला के नजदीक मिलिट्री परिसर में खुली जगह में पीएमपी का अस्थायी बसस्टैंड बनाया गया है. यहां से अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध कराई है. देहूगांव व आलंदी दर्शन के लिए जाने हेतु देहूगांव-आलंदी रोड पर गाथा परिसर में संत तुकाराम महाराज ग्राउंड के नजदीक की खुली जगह से अतिरिक्त बसें छोड़ी जाएंगी. यह अतिरिक्त बस सेवा 26 मार्च से 28 मार्च के दौरान उपलब्ध कराई गई है. इस बस सेवा का लाभ भक्त तथा यात्री नागरिकों द्वारा लेने की अपील पीएमपी प्रशासन की ओर से की गई है. उपलब्ध बस सेवा स्वारगेट से देहूगांव, मनपा भवन से देहूगांव, मनपा भवन से आलंदी, देहूगांव से आलंदी, स्वारगेट से आलंदी, पुणे स्टेशन से देहूगांव, निगड़ी से देहूगांव, हड़पसर से आलंदी.