ज्योति विनायकराव मेटे ने अपर ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पद से दिया इस्तीफा

27 Mar 2024 12:52:58

jyo 
 
बीड़, 26 मार्च (वि. प्र.) -
 
बीड़ लोकसभा क्षेत्र से महाआघाड़ी उम्मीदवार के रूप में ज्योति विनायकराव मेटे के नाम की चर्चा चल रही है. उसमें उन्होंने अपर ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने बताया कि राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है. बीड़ में वह स्व विनायक मेटे की समाधि के दर्शन किये. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह बीड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बीड़ लोकसभा क्षेत्र से पंकजा मुंडे को उम्मीदवार बनाया है. वहीं महाविकास आघाड़ी की ओर से शरद पवार ने इस बात पर जोर दिया है कि इस सीट पर ज्योति मेटे को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. इस सिलसिले में ज्योति मेटे ने दो बार शरद पवार से मुलाकात भी की. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महाविकास आघाड़ी की ज्योति मेटे बीड़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगी. हालांकि, शरद पवार ने इस संबंध में अपने फैसले की घोषणा नहीं की है. लेकिन, इसके बावजूद ज्योति मेटे ने बीड़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. विनायक मेटे ने बीड़ लोकसभा क्षेत्र में शानदार काम किया. आरक्षण की लड़ाई में उन्होंने समाज के हर वंचित वर्ग को अपने साथ जोड़ा. उनके कार्यकर्ता यह वेिशास जता रहे हैं कि बीड़ में जनता ज्योति मेटे इसी माध्यम से उन्हें जीत दिलाएगी. इसलिए ज्योति मेटे ने महाविकास आघाड़ी से उम्मीदवारी मांगी है. अगर महाविकास आघाड़ी को नामांकन नहीं मिला तो ज्योति मेटे को भी निर्दलीय चुनाव का सामना करना पड़ सकता है.
Powered By Sangraha 9.0