रवींद्र धंगेकर के प्रचार हेतु त्रिस्तरीयप्रचार व्यवस्था लागू की जाएगी !

28 Mar 2024 10:43:48
 
dhangekar
 
 
शिवाजीनगर, 27 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर, विधानसभा और वार्ड तीनों स्तरों पर महाविकास आघाड़ी के पार्टी नेताओं की समन्वय समितियां बनाई जानी चाहिए. बुधवार को महाविकास आघाड़ी की बैठक में फैसला लिया गया कि इस त्रिस्तरीय समिति के जरिए घर-घर जाकर प्रचार करने पर जोर दिया जाए. महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर के प्रचार अभियान की योजना बनाने के लिए गठबंधन के नेताओं की पहली बैठक बुधवार को कांग्रेस भवन में हुई. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरविंद शिंदे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व विधायक मोहन जोशी, रमेश बागवे, दत्ता बहिरत, अजीत दरेकर, अमीर शेख, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के शहर प्रमुख गजानन थरकुड़े, संजय मोरे, कल्पना थोरवे, एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी अध्यक्ष प्रशांत जगताप, अंकुश काकड़े, रवींद्र मालवदकर सहित तीनों दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित इंडिया गठबंधन के सहयोगी उपस्थित थे.
 
इस समय विधानसभावार चुनाव कार्यालय की स्थापना की जाये, नगर, विधानसभावार एवं वार्डवार समन्वय समिति का गठन किया जाये, जिसमें प्रत्येक घटक दल के दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जाये, विधानसभावार पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाये तथा उनके माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रचार तंत्र की निगरानी, पत्रक में किन मुद्दों को शामिल किया जाए, चुनाव की दृष्टि से विभिन्न समितियों की तैयारी पर चर्चा हुई. महाविकास आघाड़ी में इन तीनों दलों के साथ-साथ अन्य घटक दल भी शामिल हैं. कांग्रेस शहर अध्यक्ष शिंदे ने कहा, इंडिया फ्रंट अलायंस के इन सभी घटक दलों के साथ शुक्रवार की शाम 5 बजे एक बैठक आयोजित की गई है.
Powered By Sangraha 9.0