आचार्य श्री महाश्रमणजी की अभिवादन यात्रा का आयोजन आज

29 Mar 2024 14:04:03
 
ja
 
पुणे, 28 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
युगप्रधान जैन तेरापंथ धर्मसंघ के महान तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी के पुणे आगमन पर उनके स्वागत हेतु शुक्रवार (29 मार्च) को भव्य अभिवादन यात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा के दौरान आचार्य श्री महाश्रमणजी पुणेवासियों को ‌‘ड्रग फ्री पुणे' और ‌‘डिजिटल डिटॉक्स' अभियान के बारे में मार्गदर्शन देंगे. आचार्य श्री महाश्रमणजी का सुबह 7 बजे खड़की से विहार हो रहा है. सुबह 11 बजे तक आचार्य कोंढ़वा में वर्धमान सांस्कृतिक भवन पहुचेंगे. यह अभिवादन यात्रा 8 बजे शिमला ऑफिस शिवाजी नगर आयेगी और 8.15 शनिवारवाडा आयेगी. यहां पर आचार्य श्री महाश्रमणजी का अभिवादन किया जायेगा. उसके बाद दगडूशेठ गणपति मंदिर, शिवाजी रोड, स्वारगेट, लक्ष्मीनारायण टॉकीज चौक से मुकुंदनगर (सुजय गार्डन), मार्केटयार्ड होते हुए 10 बजे तक गंगाधाम चौक पहुंचेगी.
 
गंगाधाम चौक से वर्धमान सांस्कृतिक केंद्र तक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. इस अभिवादन यात्रा में भव्य रथ के साथ बड़ी संख्या में पाइक और धवल सेना के जैन बंधु शामिल होंगे. ‌‘अहिंसा यात्रा' के प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमण ने पदयात्रा करते हुए 60 हजार किलोमीटर के आंकड़े को पार किया और एक नया इतिहास रचा. अहिंसा यात्रा के उपक्रम से और आचार्यश्री की प्रेरणा से हर जाति, धर्म, वर्ग के लाखों लोगों ने इस अहिंसा यात्रा में सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति के संकल्पों की प्रतिज्ञा को स्वीकार किया है. आचार्य श्री पुणे में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक पांच दिन ‌‘नशा मुक्त भारत' और ‌‘नशा मुक्त पुणे' अभियान के तहत मार्गदर्शन करेंगे.
Powered By Sangraha 9.0