मुलशी में आज 6 घंटे बिजली सप्लाई नहीं

    03-Mar-2024
Total Views |

e 
 
मुलशी, 2 मार्च (आ.प्र.)
 
पिरंगुट में महापारेषण कंपनी के हाईपावर सबस्टेशन में पॉवर ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के कारण, रविवार (3 मार्च) को मुलशी तहसील के कुछ गांवों में लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. महापारेषण के पिरंगुट सब-स्टेशन में 50 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है. रविवार सुबह इसकी मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. इसके चलते उपकेंद्र से महावितरण की 5 बिजली लाइनों की बिजली आपूर्ति बंद करनी होगी. इसमें 4 विद्युत लाइनों द्वारा हाईवोल्टेज उपभोक्ताओं के लिए और 1 लाइन द्वारा घोटावड़े, भारे, रिहे, कातरखड़क, पिंपोली, मुलखेड़, खानेकर वस्ती, भेगडेवाड़ी, ओझरकरवाड़ी, आंधेलेगांव, बोरकरवाड़ी, आमलेवाड़ी, मातरवाड़ी, पडलकरवाड़ी, लांडगेवाड़ी, केमसेवाड़ी, खांबोली, गोडंबीवाड़ी, शेलकेवाड़ी, देवकरवाड़ी और बस्तियों में बिजली की आपूर्ति की जाती है. रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वहाँ की बिजली बंद रहेगी. महावितरण और महापारेषण ने इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है.