इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड काे पांच विकेट से हराया

31 Mar 2024 00:10:10
 
 

Match 
 
कप्तान हैदर नाइट की 35 रनाें की पारी और नेट साइवर ब्रंट हरफनमाैला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने शुक्रवार काे खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम काे पांच विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली है. इंग्लैंड की टीम ने 137 रनाें के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे ओवर में माया बूशेर छह रन का विकेट खाेया.आठवें ओवर में ऐलिस कैप्सी भी 25 रन और उसके बाद डेनिएल वायट ने 21 रन बनाकर आउट हाे गई. उस समय टीम का स्काेर तीन विकेट पर 64 रन था. नेट साइवर ब्रंट और कप्तान हैदर नाइट ने पारी काे संभालते हुए स्काेर काे 121 रन तक ले गई. ब्रंट ने 27 गेंदाें में 31 रन बनाए. वहीं हैदर नाइट ने टीम के लिए 28 गेंदाें मे सर्वाधिक 35 रनाें की पारी खेली.एमी जाेंस और साेफिया डंकली छह-छह रन बनाकर नाबाद रही. इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
 
न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर ने तीन विकेट लिए.लियाह तहुहू और राेजमेरी मेयर ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने आज यहां टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने अपने चार विकेट 31 के स्काेर पर गवां दिये.सूजी बेट्स 11 रन, बर्नडीन बिजुदिनाउट एक रन, कप्तान एमेलिया केर पांच रन, जाॅर्जिया प्लिमर 12 रन, और मैडी ग्रीन 10 रन बनाकर आउट हुई. ब्रूक हैलिडे और इसाबेला गेज ने न्यूजीलैंड की पारी काे संभाला और छठे विकेट लिए 56 रनाें की साझेदारी की. यह न्यूजीलैंड की ओर से छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. हैलिडे ने 33 रन बनाये. गेज ने 28 गेंदाें में छह चाैके और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रनाें की पारी खेली. जेस केर छह रन बनाकर नाबाद रही. न्यूजीलैंड की टीम ने गेज की शानदार पारी की बदाैलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 136 रनाें का स्काेर खड़ा किया. इंग्लैंड की ओर से साेफी एकल्सटन ने तीन विकेट लिये. नेट साइवर ब्रंट काे दाे विकेट मिले. शार्लेट डीन ने एक बल्लेबाज काे आउट किया.
Powered By Sangraha 9.0