पिंपरी, 4 मार्च (आ.प्र.)
पिंपरी से निगड़ी तक मेट्रो रूट के विस्तार के लिए शहरवासियों अक्सर विरोध प्रदर्शन किये. जनभावना का सम्मान करते हुए सांसद श्रीरंग बारणे ने लगातार केंद्रीय स्तर पर मेट्रो रूट के विस्तार को आगे बढ़ाया. यह कोशिश आखिरकार सफल हुई और पिंपरी से निगड़ी तक मेट्रो लाइन के काम का समय तय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 6 तारीख को सुबह 10.30 बजे पीसीएमसी मेट्रो स्टेशन पर टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से कार्य का उद्घाटन करेंगे. महामेट्रो पुणे और पिंपरी- चिंचवड़ में दो मेट्रो रूटों पर काम कर रही है. इसका एक हिस्सा दो चरणों में यात्री यातायात के लिए खोला गया है. इस मेट्रो कार्य के दोनों चरणों का भूमिपूजन और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. अब पिंपरी से निगड़ी तक विस्तारित मेट्रो रूट के काम का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.