विकास कार्यों के चलते आज से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

05 Mar 2024 14:09:16
 
h
 
पुणे, 4 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर में मेट्रो, फ्लाईओवर समेत कई विकास कार्य चल रहे हैं. इससे शहर में कई जगहों पर जाम लग रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए मंगलवार से बाहर से आने वाले भारी वाहनों के पुणे शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ट्रैफिक शाखा के पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे ने अपील की कि पुणे के बाहर से मुंबई, सोलापुर, अहमदनगर, सातारा जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना चाहिए. विभिन्न कार्यों के चलते यातायात की गति बेहद धीमी हो गई है. यातायात जाम के कारण वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए पुणे शहर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. यह फैसला आज (मंगलवार) से लागू होगा. यह प्रतिबंध पिंपरी-चिंचवड़, मुंबई, सातारा, सोलापुर शहरों से पुणे आने वाले भारी वाहनों पर लागू रहेगा. वाहनचालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. भारी वाहनों को पुणे से बाहर जाने के लिए शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुणे-नगर, पुणे-सोलापुर, पिंपरी-चिंचवड़ शहर की मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
 
वैकल्पिक मार्ग
1) नगर रोड पर वाघोली से पुणे आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश 24 घंटे के लिए बंद रहेगा. -भारी वाहनों को शिक्रापुर से चाकण होते हुए पिंपरी-चिंचवड़ और तलेगांव दाभाड़े होते हुए मुंबई की ओर जाना चाहिए. शहर की ओर जाने वाले भारी वाहन थेउर फाटा से लोणीकंद और शिक्रापुर होते हुए अपने इच्छित स्थान की ओर जाएं.
2) पुणे-सोलापुर और पुणे-सासवड़ रोड से आने वाले वाहनों के लिए हड़पसर नोबल हॉस्पिटल चौक खराड़ी बाईपास चौक तक यातायात 24 घंटे के लिए बंद रहेगा.
 
वैकल्पिक मार्ग
1 : पुणे सोलापुर रोड से आने वाले वाहनों को थेउर फाटा से दाहिनी ओर मुड़ना चाहिए और थेउर, लोणीकंद, शिक्रापुर से होते हुए इच्छित स्थान पर जाना चाहिए. वैकल्पिक मार्ग
2 : पुणे-सासवड़ रोड से आने वाले वाहन हड़पसर में यू-टर्न लेकर थेउर फाटा तक जाएं और वहां से बाएं मुड़कर थेउर, लोणीकंद, शिक्रापुर के रास्ते आगे बढ़ें.
Powered By Sangraha 9.0