बारामूला में डागर परिवार के छात्र को मिला जीवनदान

07 Mar 2024 12:11:04
 
dagar
 
 
शिवाजीनगर, 6 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भारतीय सेना और पुणे से इंद्राणी बालन फाउंडेशन ने कश्मीर घाटी के बारामूला के डागर परिवार के एक छात्र को जीवनदान दिया है. इन दोनों की मदद से दिल्ली में एक नौ साल के बच्चे की गंभीर और जटिल दिल की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई. इसके बारे में विस्तृत जानकारी ऐसी है कि 31 अगस्त 2015 को जन्मे मास्टर बुरहान को गंभीर हृदय रोग का पता चला था. लेकिन, उनकी वित्तीय स्थिति के कारण आवश्यक चिकित्सा उपचार प्राप्त करना कठिन हो गया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना की डैगर डिविजन और इंद्राणी बालन फाउंडेशन ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया. डागर डिवीजन की मदद से सरकारी मेडिकल कॉलेज (बारामूला) के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तारिक रशीद ने बुरहान की प्रारंभिक जांच की.
 
इसमें रशीद ने बताया कि बुरहान की हार्ट सर्जरी जरूरी थी. साथ ही, चूंकि यह सर्जरी बहुत जटिल है, इसलिए यह बताया गया इसके लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं केवल दिल्ली में ही उपलब्ध हैं. भारतीय सेना और इंद्राणी बालन फाउंडेशन ने दिल्ली में विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क किया. इसके बाद बुरहान को इलाज के लिए दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहीं पर बुरहान की कठिन हृदय शल्य चिकित्सा सफलतापूर्वक की गई. गौरतलब है कि मास्टर बुरहान पर सफल ऑपरेशन ने भारतीय सेना के मानवीय दृष्टिकोण को दिखाया. इसके अलावा, इस पहल ने जरूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की अद्वितीय प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला.
 
छात्रों को ऐसी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
 
कश्मीर घाटी के बारामूला में भारतीय सेना और इंद्राणी बालन फाउंडेशन के सहयोग से विशेष बच्चों के लिए डागर परिवार स्कूल चलाता है. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि फाउंडेशन के माध्यम से इस स्कूल के एक छात्र को चिकित्सा उपचार मिला और उसे जीवनदान मिला. हम छात्रों को इसी तरह की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
 
- पुनीत बालन, अध्यक्ष, इंद्राणी बालन फाउंडेशन
Powered By Sangraha 9.0