कल्याण डोंबिवली के 27 और नवी मुंबई के 14 गांवों को राहत

आगामी कैबिनेट बैठक में उल्हासनगर में अनाधिकृत निर्माण पर रोक का होगा फैसला

    08-Mar-2024
Total Views |
 
kl
 
मुंबई, 7 मार्च (आ.प्र.)
 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल्याणड ोंबिवली मनपा की सीमा के अंतर्गत आने वाले 27 गांवों के नागरिकों को 2017 की दर के अनुसार कर भुगतान करने के संबंध में राहत दी है. इसके साथ ही उन्होंने 14 गांवों को नवी मुंबई महानगरपालिका में शामिल करने के फैसले की घोषणा की है. उल्हासनगर में अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगाने के संबंध में आगामी कैबिनेट में निर्णय लेने की घोषणा करने के साथ साथ मुख्यमंत्री शिंदे ने संत सावलाराम स्मारक के लिए जगह आवंटित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री शिंदे की अध्यक्षता में वर्षा आवास पर इन सभी विषयों पर विस्तृत समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रवीन्द्र चव्हाण, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, विधायक राजू पाटिल, डॉ. बालाजी किनिकर सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव उपस्थित थे.
 
गौरतलब है कि कल्याण डोंबिवली महापालिका सीमा के तहत 27 गांवों में संपत्ति कर का मामला लंबित था. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 2017 की दर के अनुसार ही टैक्स लगाया जाये. इस मौके पर इस गांव में हो रहे अनधिकृत निर्माणों को बचाने पर भी चर्चा हुई. बैठक में उल्हासनगर में अनाधिकृत निर्माणों को नियमित करने को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर भवनों के पुनर्विकास का मार्ग प्रशस्त करने का निर्णय आगामी कैबिनेट बैठक में लिया जायेगा. इस मौके पर आर्किटेक्ट एसोसिएशन की बैठक भी हुई. तदनुसार, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ठाणे की तर्ज पर कल्याण-डोंबिवली सीमा में भी इमारत की ऊंचाई के संबंध में नियम लागू किया जाना चाहिए. कल्याणड ोंबिवली महापालिका सीमा में पहाड़ी पर संत सावलराम स्मारक के लिए जगह देने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि उक्त सन्दर्भ में कार्यवाही पूर्ण की जाय.