फैंसी नंबर प्लेट और टिंटेड ग्लास लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

    01-Apr-2024
Total Views |

an 
 
 
पिंपरी, 31 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
फैंसी नंबर प्लेट और टिंटेड ग्लास लगाने के मामले में पिंपरी-चिंचवड़ ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार (30 मार्च) को वाकड़ में 406 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. फीनिक्स मॉल वाकड़ और थेरगांव में हुई कार्रवाई में 4 लाख 37 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस ने फीनिक्स मॉल वाकड़ में कार्रवाई करते हुए दिन भर में कुल 305 गाड़ियों के काले शीशे उतरवाए . संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी की गयी. पहली बार अपराध करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. एक बार कार्रवाई करने के बाद भी टिंटेड ग्लास नहीं हटाने पर दोबारा कार्रवाई करते हुए वाहन चालक पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. वाकड़ में हुई कार्रवाई में 2 लाख 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वाकड़ ट्रैफिक विभाग ने थेरगांव में पद्मजी पेपर मिल के सामने भी कार्रवाई की. सड़क पर खड़े 47 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. ‌‘गोल्डन गाइज' पर भी लगाया जुर्माना ‌‘गोल्डन गाइज' के नाम से शहर में गोल्डन ऑडी लेकर घूमने वाले ड्राइवरों पर भी टिंटेड ग्लास को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई. उनकी गाड़ी पर भी टिंटेड ग्लास लगे होने से ट्रैफिक पुलिस ने उन पर कड़ी कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि गाड़ी को मनचाहे रंग से रंग सकते हैं लेकिन फैंसी नंबर प्लेट और टिंटेड ग्लास से गाड़ी को दूर रखें.