शिवाजीनगर, 9 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट 1008 प. पू. आनंदऋषिजी म. सा. के सुशिष्य अर्हम् विज्जा प्रणेता प्रवीणऋषिजी म. सा. आदि ठाणा के सानिध्य में वर्धमान एजुकेशन एण्ड रिसर्च इन्स्टिट्यूट में अपडेटेड लाइब्रेरी सॉफ्टवेयर का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रवीणऋषि जी ने संपूर्ण सॉफ्टवेअर, ग्रन्थालय, प्रोजेक्ट्स, पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन किया. इस अवसर ‘ज्ञान जिज्ञासा रिसर्च' पुस्तक का विमोचन हुआ. इस पुस्तक के संपादक के. के जैन एवं प्रो. महेश देसाई एवं लायब्ररी सॉफ्टवेअर के लाभार्थी एमटेक इनोवेशन के व्यवस्थापकीय संचालक विजय गांधी का सम्मान किया गया. संस्था की जानकारी समन्वयक अर्चना लुणावत ने दी. इसके बाद उपाध्याय प्रवर की पुस्तकों की जानकारी संक्षिप्त में प्रस्तुत की गई.
वर्धमान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विलास राठोड ने सभी गणमान्यों का परिचय देकर सम्मानित किया. उपाध्याय प्रवर ने अपनी ज्ञानवाणी से आगमों के संदर्भ के साथ वर्धमान एजुकेशन एण्ड रिसर्च इन्स्टिट्यूट को रिसर्च कार्य करके आधुनिक जीवन को कैसे जोड़ा जा सकता है. इस विषय पर किस प्रकार से कार्य किया जा सकता है. इसकी जानकारी दी. कार्यक्रम के लिए सभी संघ के संघपति साथ ही संस्था की अध्यक्षा मधुबाला चोरडिया, राजकुमार चोरडिया, कृष्णकुमार गोयल, राजेन्द्र मुथा, राजश्री पारख, जीतू तातेड, भंवरलाल कांकरिया, विमल बाफना, सुषमा लुंकड, निर्मला छाजेड़, ललिता ओसवाल, निर्मला कांकरिया, कुंदनमल दरडा, प्रमोद लुंकड, अशोककुमार पगारिया सुमतिलाल लोढा आदि संस्थाओं के सभी ट्रस्टीगण एवं डॉ.कमलकुमार जैन शकुंतला चोरडिया, चंदा समदडिया, डॉ. लीना संचेती, श्रद्धा लुणावत, नीतल बाफना और वर्धमान एजुकेशन के सभी अध्यापक उपस्थित थे. वर्धमान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं वर्धमान एजूकेशन के सचिव विलास राठोड ने सभी ट्रस्टीगण, मान्यवर, दानदाताओं का आभार प्रकट किया.