उद्योग नगरी में भी मनाई गई रमजान ईद

12 Apr 2024 14:40:35
 
u
 
पिंपरी, 11 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ शहर में रमजान ईद हर्षो ल्लास के साथ मनाई गई. भोसरी, घरकुल, निगड़ी, चिंचवड़, आकुर्डी, चिंचवड़गांव, वाल्हेकरवाड़ी, पिंपरी, कालेवाड़ी, नेहरूनगर, कसारवाड़ी, दापोड़ी, जूनी सांगवी, पिंपल गुरव, वाकड़ रावेत ईद की नमाज सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच विभिन्न मस्जिदों और मदरसा ईदगाह मैदान पर पढ़ी गई. यहां सज्जादानशीन मुफ्ती, मौलाना, हाफिज साहब ने मुस्लिम भाइयों को नमाज अदा कराई. चिंचवड़ क्षेत्र में चिंचवड़गांव- आलमगीर शाही मस्जिद, मौलाना मिन्हाज असर्फी, मौलाना इनामुल हक, चिंचवड़ स्टेशन-माजिद ए अम्मार-हाफिज मोनुद्दीन, मोहननगर-माजिद ए हिदायतुल मुस्लिम- हाफिज वसीम साहब, विद्यानगर-माजिद ए अक्सा-मोल्लाना इमरान मोनुद्दीन साहब, आकुर्डी-माजिद ए मदीना-मुफ्ती आबिद साहब, अकुर्ददी-मजीद ए अक्सा-मुफ्ती अब्दुल कादिर साहब, कालभोरनगर- मजीद ए फारूकिया-हाफिज लईक साहब, बिजलीनगर-मजीद ए नुरैलाई-मौलाना अब्दुल सकूर साहब, वाल्हेकरवादी- मजीद ए बिसाल-मौलाना खुर्शीद साहब , चिंचवड़ेनगर-माजिद ए हुसैनी-मौलाना अखिब साहब, दलवीनगर-माजिद ए बिसाल-हाफिज जैनुद्दीन साहब, चिंचवड़गांव-माजिद ए ईदगाह-मौलाना मिनाज साहब ने नमाज पढ़वाई.
 
पुलिस का था कड़ा बंदोबस्त जगह-जगह सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई, उस समय धर्मगुरु मुफ्ती, मौलाना, हाफिज साहब ने सभी से प्यार करने एवं रमजान ईद सभी का सम्मान करने के लिए मिलकर काम करने की शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि ईद प्रेरणा का त्योहार है. ईद की नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि किसी से नफरत न करें, एकता और भाईचारे की भावना अपनाते हुए मिलजुल कर अपनी दिनचर्या चलाएं. बच्चों को कैसे शिक्षित करें और उन्हें भविष्य में आदर्श नागरिक बनाएं. अभिभावकों को इसके लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए. माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पैगाम दिया बच्चों को भी अपने माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए. साथ ही रमजान ईद के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए जकात भी दी जाती है. चूंकि यह नियम है कि प्रत्येक मुस्लिम भाई को अपनी आय का 2.5 प्रतिशत अनाज गरीबों को दान करना चाहिए, इसलिए कई भाइयों ने गरीबों, और जरुरतमंद लोगों को दान देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की और आज एक-दूसरे के घर जाकर शिरखुर्मा का आनंद लिया.
 
पारंपरिक पोशाक में नमाज पढ़ी
अल्लाह के हुक्म के मुताबिक शहर के हर उम्र के मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं ने अपनी क्षमता के मुताबिक 30 दिनों तक रोजा रखा. दिन में पांच बार नमाज पढ़ी गई. हर शाम रोजा इफ्तारी (उपवास तोड़ने) के समय के बाद, तराबी नमाज सामूहिक रूप से अदा की जाती है और पवित्र कुरान का पाठ मुफ्ती मौलाना द्वारा किया जाता है. चांद दिखने के बाद मुस्लिम भाइयों ने नए कपड़े, पारंपरिक वेशभूषा पहनकर रमजान ईद की नमाज पढ़ी.
 
पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्त ने ईद की बधाई दी
पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने चिंचवड़ के ईदगाह मैदान में मुस्लिम भाइयों को रमजान ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी को मुस्लिम भाइयों से बातचीत कर सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने पर जोर देना चाहिए.इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त संदीप डोईफोडे, पुलिस उपायुक्त माधुरी कांगने, पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे, पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़, पुलिस उपायुक्त शिवाजी पवार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
 
 
Powered By Sangraha 9.0