विश्वनाथ कराड डॉ. एन. महालिंगम पुरस्कार से सम्मानित

तमिलनाडु में कुमारगुरु संस्था के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

    12-Apr-2024
Total Views |
 
a
 
कोयंबटूर/पुणे, 11 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष, प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड को शनिवार (6 अप्रैल) को तमिलनाडु में ‌‘डॉ. एन. महालिंगम पुरस्कार-2024' से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश थिरु एमएम सुंदरेश द्वारा प्रदान किया गया. कुमारगुरु संस्था द्वारा कुमारगुरु स्थापना दिवस और अरुचेलवर की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें डॉ. कराड एवं उषा वेिशनाथ कराड का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष बीके कृष्णराज वनवरायर, कुमारगुरु संस्थान के ज्वाइंट कारसपोंडेंट शंकर वनवरायर व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में जस्टिस थिरु एमएम सुंदरेश और बीके कृष्णराज वनवरायर ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
 
वहां डॉ. सुचित्रा कराड-नागरे और प्रो. डॉ. स्वाति कराड-चाटे उपस्थित थे. कुमारगुरु इंस्टीट्यूट ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइंस के प्रिंसिपल डॉ. विजला कैनेडी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. पुरस्कार स्वीकार करने के बाद बोलते हुए प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने कहा कि हमने संत ज्ञानेेशर महाराज और जगद्गुरु संत तुकाराम के मार्गदर्शन पर चलते हुए एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की स्थापना की. दुनिया के सबसे बड़े गुंबद का निर्माण कर संपूर्ण मानव जाति को शांति का संदेश देने के लिए कार्य चल रहा है. यहां विज्ञान और अध्यात्म को मिलाकर विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम चल रहा है.