छत्रपति संभाजीनगर, 14 अप्रैल (वि.प्र.)
राज्य की राजनीति में छत्रपति संभाजीनगर का महत्त्व बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री, राज्य के 3 कैबिनेट मंत्री, विरोधी पक्षनेता पद संभाजीनगर के नेताओं को मिली हैं. इस में अब राज्य के विधान परिषद के विरोधी पक्षनेता के रुप में अंबादास दानवे को शिवसेना ठाकरे गुट के नेतापद पर नियुक्ती हुई है. इस से पहले चंद्रकांत खैरे के रुप में मराठवाड़ा को शिवसेना के नेतापद मिला, अब तो अंबादास दानवे के रुप में और एक नेतापद संभाजीनगर शहर का मिला है. इस बीच विधायकों के बगावत के बाद शिवसेना में 2 गुट निर्माण हुए. उस में उद्धव ठाकरे के साथ केवल 15 विधायक रहे. कुछ दिनों पहले ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 6 लोगों को नेतापद पर नियुक्त किया. इस के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के जिलाप्रमुख अंबादास दानवे की शिवसेना (यूबीटी) नेतापद पर नियुक्त की गयी है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर शिवसेना नेतापद पर विधान परिषद के विपक्ष नेता अंबादास दानवे की नियुक्ति की गयी है. पूर्व विधायक निर्मला गावित की शिवसेना उपनेतापद, सामाजिक कार्यकर्ता पंडित अवधेश शुक्ल की राज्य संघटक पद पर नियुक्ती की गयी है.
उद्धव ठाकरे की ओर से एक और जिम्मेदारी
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के विश्वासू दानवे यह सर्वाधिक काल तक जिलाप्रमुख रहे नेता के रुप में भी जाने जाते हैं. भाजपा से शिवसेना में आये दानवे ने अपने बलबूते पर पार्टी में अपना स्थान मजबूत किया है. जिला प्रमुख, विधान परिषद सदस्य विरोधी पक्षनेता, राज्य प्रवक्ता और अब शिवसेना नेता ऐसे कई पद उन्हें उद्धव ठाकरे की ओर से फिलहाल दिए गए हैं.