पाकिस्तान में तूफानी बारिश से 50 की माैत; कई लाेग लापता

    18-Apr-2024
Total Views |
 
 

Pak 
 
पाकिस्तान में तूफानी बारिश से 50 लाेगाें की माैत हाे गई. कई लाेग लापता भी बताए जाते हैं. दुबई से भारत की 28 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. जगह-जगह लाेग फंसे हुए हैं. बलूचिस्तान में हालात बिगड़े.इमरजेंसी घाेषित कर दिया गया.दूसरी ओर खाड़ी देशाें में भी बारिश- बाढ़ की कहर जारी है. पाकिस्तान और गल्फ देशाें में पिछले 2 दिनाें से खराब माैसम के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
पाकिस्तान, ओमान और यूएई में अब तक 69 लाेगाें की जान जा चुकी है. पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में भारी बारिश के चलते इमरजेंसी लगानी पड़ी है. वहां अब तक 50 लाेग मारे गए हैं. इनमें भारत आने वाली 13 और भारत से दुबई जाने वाली 15 उड़ानें शामिल हैं.पाकिस्तान के अखबार डाॅन के मुताबिक पाकिस्तान के सभी प्रांताें में तेज बारिश हाे रही है.
 
वहां 32 लाेग गंभीर रूप से घायल है. खराब माैसम का सबसे ज्यादा असर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में है. पाकिस्तान डिजास्टर मैनेजमेंट अथाेरिटी (झऊच) ने बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल, दार, स्वात, अबाेटाबाद लाेगाें काे घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की है. पाकिस्तान के माैसम विभाग ने 22 अप्रैल तक पूरे देश में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. बाढ़ प्रभावित इलाकाें में लाेगाें काे राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.आवाजाही के लिए सड़काें काे सुधारा जा रहा है. बलूचिस्तान में भारी तबाही मचा सकती है. खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल, दार, स्वात, अबाेटाबाद में ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान के कई और प्रांताें के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहराें में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. इससे अब तक 1 शख्स की माैत हुई है.