पत्रकारों की टीम- स्वप्निल बापट, विक्रांत बेंगले, दिलीप राणे, जीतेंद्र अष्टेकर, वरद पाठक, अंजलि खमितकर,
जयश्री कुलकर्णी, मिलन म्हेत्रे, आकांक्षा मानकर, शैलेश काले, जीवराज चोले.
शिवाजीनगर, 1 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)-
दै.‘आज का आनंद' ने 28 मार्च (गुरुवार) को अपना 54 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर शहर के राजनैतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, व्यवसाय और उद्योग क्षेत्र के गणमान्यों द्वारा दै. ‘आज का आनंद' कार्यालय में पधारकर संस्थापक संपादक श्याम अग्रवाल और संपादक आनंद अग्रवाल को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है. उस अविस्मरणीय क्षण की कुछ झलकियां.
क्राइम रिपोर्टर्स की टीम (बाएं से)-प्रकाश देशपांडे, प्रसाद पाठक, शुभांगी जाधव, मिलन म्हेत्रे, रिद्धि शाह, गजानन
शुक्ला, विक्रांत बेंगले, आनंद अग्रवाल, गीतेश शेलके, संजय कडू, स्वप्निल बापट, शैलेश काले.
गजानन शुक्ला, श्याम अग्रवाल, शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर
पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सावंत और आनंद अग्रवाल.
पुणे बार एसोएिशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ (बाएं से) शैलेश काले,
अक्षय शितोले, चेतन हरपले, शेखर खामकर, श्याम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल,
गजानन शुक्ला, स्वप्निल बापट.
अग्रसेन पतसंस्था शेगांव की पुणे शाखा के योगेश वानखेड़े, उमेश अग्रवाल,
विजय ब्रह्मानंद मित्तल, रवि अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और विनोद जालान,
संस्थापक संपादक श्याम अग्रवाल और संपादक आनंद अग्रवाल.
बाएं से- भारती बेरी, सफल फिजियोकेयर की मास्टर फिजियोथेरेपिस्ट
डॉ. राखी मुथा, संपादक आनंद अग्रवाल और क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स के ज्वाइंट
एमडी यश मुथा तथा स्वप्निल बापट.
संपादक आनंद अग्रवाल, रक्ताचे नाते ट्रस्ट के राम बांगड़, संस्थापक
संपादक श्याम अग्रवाल, गिरीश सोलंकी और स्वप्निल बापट.
अग्रवाल समाज महिला मंडल निगड़ी प्राधिकरण की अध्यक्षा रजनी गोयल,
उपाध्यक्षा मीनल जाजोदिया, श्याम अग्रवाल और आनंद अग्रवाल.