भायंदर में उत्साहपूर्वक मनाया गया ‘राजस्थान दिवस'

    02-Apr-2024
Total Views |
 
aaa
  
मुंबई, 1 अप्रैल (आ.प्र.)
 
राजस्थानी जनजागरण सेवा संस्था द्वारा आयोजित‘राजस्थान दिवस' को यहां समाज के सभी लोगों ने मिलकर भायंदर पश्चिम स्थित माहेेशरी भवन में बड़े ही उत्साह से मनाया. दोपहर से रात दस बजे तक युवाओं एवं महिलाओं में उत्साह शुरुआत जैसा ही बना रहा. संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने बताया कि मिनी राजस्थान के नाम से मशहूर भायंदर में महिलाओं के जोश और राजस्थानी परिधान में सोलह शृंगार करके आना जन्म भूमि के प्रति लोगों का लगाव अभी भी बरकरार है.
 
रचना पाण्डे द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक गीतों पर महिलाओं में जमकर घुमर डांस का आनंद लिया. सचिव ओम प्रकाश कावड़िया में बताया कि राजस्थानी समाज से जुड़े उद्योगपति, राजनीतिज्ञ एवं समाज सेवियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया. कार्यक्रम के दौरान दरोगा पांडे, सुरेश खंडेलवाल, संदीप चिरानिया, मनोज अग्रवाल, सुधा व्यास, रीना मेहता आदि का सत्कार गायत्री पंचलंगिया, किरण मिश्रा, नेहा शर्मा, किम डोशी, पूजा सोनी, सारिका शर्मा आदि ने किया. रवि व्यास नें सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया.