गुरुवार को आधे से अधिक शहर में पानी की सप्लाई नहीं

जरूरी विद्युत व पंपिंग संबंधित मरम्मत कार्य किए जाएंगे : जलापूर्ति विभाग द्वारा जानकारी

    02-Apr-2024
Total Views |
 
crisis
 
शिवाजीनगर, 1 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा के वारजे जलकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, कोंढवे-धावड़े जलकेंद्र व रॉ वॉटर वड़गांव जलकेंद्र अंतर्गत वड़गांव जलकेंव उसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के साथ ही भामा-आसखेड़ तथा नए लश्कर जलकेंद्र व उसके अंतर्गत रामटेकड़ी व खराड़ी टंकी परिसर में विद्युत व पंपिंग संबंधी मरम्मत कार्य गुरुवार 4 अप्रैको किए जाएंगे. इसलिए इन जलकेंअंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में गुरुवार कसप्लाई नहीं होगी. साथ ही दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह देर से व कम दबाव से पानी सप्लाई हो सकती है. यह जानकारी मनपा के पानी सप्लाई विभाग की ओर से दी गई है.
 
वारजे जलकेंद्र के अंतर्गत चांदनी चौक टंकी परिसर में बावधन परिसर, भूगांव परिसर, दायी व बायी भुसारी कॉलोनी, पाषाण, सूस रोड, सुतारवाड़ी, सोमेश्वरवाड़ी, गांधी भवन टंकी परिसर में वारजे मालवाड़ी परिसर, पॉपुलर कॉलोनी, महात्मा सोसायटी परिसर, कोथरूड वार्ड ऑफिस, मिलेनियम स्कूल, कर्वेनगर गांवठाण, तपोधाम परिसर, रामनगर, गोसावी बस्ती, पैनकार्ड क्लब जीएसआर टंकी परिसर में बाणेर, बालेवाड़ी, पैनकार्ड क्लब रोड, विधाते बस्ती, दत्तनगर, विजयनगर, आंबेड़करनगर, वारजे जलकेंद्र के नजदीक जीएसआर टकी परिसर में कर्वेनगर गांवठाण परिसर, तपोधाम सोसायटी, वारजे जकात नाका परिसर, एसएनडीटी (एचएलआर) टंकी परिसर में गोखलेनगर, शिवाजीनगर, मॉडल लोनी, रेवेन्यू कॉलोनी, कोथरूड पूणपरिसर, हैपी कॉलोनी, डहाणुकर कॉलोनी, सुतारदरा, किस्किंधानगर, जयभवानीनगर, केलेवाड़ी, गुजरात कॉलोनी, आइडियल कॉलोनी, सेनापति बापट रोड, जनवाड़ी, वैदुवाड़ी, संगमवाड़ी, कोंढवे-धावड़े जलकेंद्र के अंतर्गत वारजे हाइवे परिसर, रामनगर, उत्तमनगर, शिवणे, कोंढवे-धावड़े, न्यू कोपरे परिसर में पानी सप्लाई नहीं होगी.
 
पुराना वारजे जलकेंद्र परिसर में रामनगर, गोकुलनगर पठार, गणपति माथा परिसर, एनडीए रोड का कुछ हिस्सा, पॉपुलर कॉलोनी परिसर, वड़गांव जलकेंद्र परिसर में तुकाईनगर, रामनगर, हिंगणे, आनंदनगर, माणिकबाग, दामोदर नगर, साईंनगर, विश्रांतिनगर, आनंद विहार, महादेव नगर, वड़गांव बुद्रुक, कात्रज आगम मंदिर, बालाजीनगर दत्तनगर, टेल्को कॉलोनी, संतोषनगर, सुखसागर नगर, धनकवड़ी, आंबेगांव पठार, दत्तनगर, जांभूलवाड़ी रोड, धनकवड़ी गांवठाण परिसर, तलजाई परिसर, सहकारनगर भाग 1 व 2, कात्रज-कोंढवा बुद्रुक परिसर में कात्रज गांव, गुजरवाड़ी फाटा, निंबालकर बस्ती, इंद्रप्रस्थ, सुखसागर नगर भाग 1 व 2, कात्रज-कोंढवा रोड, गोकुलनगर, टिलेकर नगर, येवलेवाड़ी, कोंढवा गांव, खड़ी मशीन परिसर, भामा-आसखेड़ जलकेंद्र परिसर में लोहगांव, विमाननगर, वड़गांवशेरी, विश्रांतवाड़ी, फुलेनगर, येरवड़ा, धानोरी, लश्कर से खराड़ी पंपिंग क्लोजर के कारण खराड़ी गांवठाण, चंदननगर, सुनीतानगर, थिटे बस्ती, आनंद पार्क, सोमनाथ नगर, मालवाड़ी परिसर में पानी सप्लाई नहीं होगी. साथ ही लश्कर जलकेंद्र के संपूर्ण रामटेकड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, सैयद नगर, वैदूवाड़ी, रामनगर, आनंदनगर, हड़पसर गांवठाण, सातववाड़ी, गोंधलेनगर, ससाणेनगर, कालेपड़ल, मुंढवा, मालवाड़ी, केशवनगर, शेवालेवाड़ी, बी.टी. कवड़े रोड, कोरेगांव पार्क, महंमदवाड़ी, हांडेवाड़ी रोड, फुरसुंगी, उरूली देवाची व भेकराईनगर परिसर में भी पानी की सप्लाई नहीं होगी.