कांग्रेस ने 80 बार संविधान ताेड़ने का पाप किया

    22-Apr-2024
Total Views |
 
 
 
Congress
हिंगाेली के रामलीला मैदान की सभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का गंभीर आराेप बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कांग्रेस पर 80 बार भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान काे ताेड़ने का पाप करने का आराेप लगाया. वह रविवार काे हिंगाेली के रामलीला मैदान में महायुति उम्मीदवार बाबूराव कदम काेहलीकर के प्रचार के लिए आयाेजित एक बैठक में बाेल रहे थे।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मंत्री उदय सामंत, पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक चव्हाण, भाजपा जिला अध्यक्ष फुलाजी शिंदे, विधायक तानाजी मुटकुले, विधायकसंताेष बांगर उपस्थित थे. इस माैके पर बाेलते हुए गडकरी ने कहा कि विपक्ष के पास वाेट मांगने के लिए काेई मुद्दा नहीं है. इसलिए विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है कि अगर महायुति काे 400 सीटें मिलेंगी ताे संविधान बदल दिया जाएगा.
 
उन्हाेंने आराेप लगाया कि कांग्रेस इस दुष्प्रचार के जरिए लाेगाें के दिमाग में जहर घाेलने की काेशिश कर रही है.उन्हाेंने यह भी आराेप लगाया कि जब कांग्रेस जनता काे कन्वेन्स नहीं कर पा रही है ताे वह जनता काे भ्रमित कर रही हैं. कांग्रेस काल में देश में ग्रामीण सड़काें और सिंचाई काप्राथमिकता नहीं दी गई. उन्हाेंने यह भी आराेप लगाया कि उनके समय में देश का विकास नहीं हुआ. पिछले दस वर्षाें में देश में सिंचाई, सड़क, शिक्षा पर अच्छा काम हुआ है. उन्हाेंने कहा कि पानी एक प्रमुख मुद्दा है और पिछले दस वर्षाें में जल संरक्षण और सिंचाई कार्याें काे प्राथमिकता दी गई है. उन्हाेंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस उद्देश्य के लिए विभिन्न याेजनाएं शुरू की गई हैं. पानी, सड़क, संचार व्यवस्था हाेगी ताे उद्याेग लगेंगे और बेराेजगाराें काे राेजगार मिलेगा. उन्हाेंने बताया कि हमारी सरकार उसी के अनुरूप काम कर रही ह