शिवाजीनगर, 22 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
वर्तमान जिन शासन नायक, अहिंसा धर्म के प्रणेता पूज्य तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती एचएनडी जैन बोर्डिंग स्थित मंदिर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर रविवार (21 अप्रैल) को बोर्डिंग के विद्यार्थी, समस्त जैन समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर मंगलाष्टक, महावीर का महामस्ताभिषेक, भव्य आरती एवं महावीर की पालना भजनों के बाद भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बोर्डिंग ट्रस्टी चकोर गांधी, सुरेंद्र गांधी, चंदन शाह, बाबूभाई दोशी, अभिजीत शाह, क्षमा अजमेरा, पद्मजी अजमेरा अरविंद जैन, अनिल जैन, शशांक जिंतुरकर, स्वप्निल पाटनी, अंकित जैन, डॉ. प्रगति जैन, शैलेश जैन, जीतू तातेड़, एड. योगेश पांडे, डॉ. गंगवाल, दिलीप शेट्टी, वर्षा शेट्टी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर समाजसेवी अनिल लोढ़ा परिवार द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया. बोर्डिंग ट्रस्टी चकोर गांधी, अधीक्षक सुरेंद्र गांधी ने जन्म कल्याणक महोत्सव की अच्छी योजना बनायी.