अमरावती में चुनाव मैदान काे लेकर घमासान

    24-Apr-2024
Total Views |
 
 

Amaravati 
 
प्रहार के अध्यक्ष बच्चू कड़ू द्वारा बुक मैदान अमित शाह की सभा हेतु देने से विवाद बढ़ा लाेकसभा चुनाव की सभा के लिए बच्चू कडू की पार्टी प्रहार द्वारा अमरावती का साइंसकाेर मैदान बुक किये जाने के बावजूद उसे अमित शाह की सभा के लिए दिये जाने से भारी घमासान हाे गया. बच्चू कड़ू ने 23 व 24 अप्रैल के लिए यह मैदान 18 अप्रैल काे ही बुक किया था और बुधवार काे यहीं पर अमित शाह की सभा हाेगी.पुलिस ने शाह की सुरक्षा कारणाें का हवाला देकर प्रहार काे यह मैदान नहीं दिया. पुलिस से बहस के दाैरान बच्चू ने पुलिस अधिकारी के पैर पड़कर नियम के अनुसार मैदान देने की मांग की, लेकिन पुलिस अधिकारी केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा की रट लगाते रहे. इसी दाैरान गुस्से से तमतमाते हुए बच्चू कड़ू धरने पर बैठ गये.
 
हालात बिगड़ते देखकर वहां अतिर्नित पुलिस बल बुलाया गया. इसके बाद साइंसकाेर मैदान छावनी में तब्दील हाे गया है.पुलिस ने बच्चू काे मैदान के अंदर जाने से राेका. इसी दाैरान तेज हवाओं के कारण भाजपा का मंडप ढह गया. इस पर बच्चू कड़ू ने कहा कि बजरंगबली हमारे साथ हैं और उन्हाेंने ही लात मारकर मंडप गिराया. बच्चू ने शाह की सभा के दाैरान 1 लाख लाेगाें के साथ आकर हंगामा करने की चेतावनी दी. साथ ही उन्हाेंने पुलिस पर भाजपा के कार्यकर्ता जैसा व्यवहार करने का आराेप लगाया और कहा, शाह के लिए आपने कानून ताेड़ा. आप गले में बीजेपी का पट्टा बांध लाे और गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगाओ. बता दें किअमरावती वर्तमान में राज्य का सबसे हाई-वाेल्टेज निर्वाचन क्षेत्र है.जब से बीजेपी ने नवनीत राणा काे टिकट दिया है.