भाजपा के संजय क्षीरसागर शरद पवार गुट में होंगे शामिल; आघाड़ी की ताकत बढ़ेगी

    24-Apr-2024
Total Views |
 
kshh
 
सोलापुर, 23 अप्रैल (वि.प्र)
 
राज्य में महाविकास आघाड़ी और महायुति के नेता फिलहाल दलबदल करने में व्यस्त दिख रहे हैं. एक पार्टी के नाराज नेता दूसरे पार्टी में, तो दूसरे पार्टी का नाराज नेता तीसरी पार्टी में ऐसी ही कुछ राजनीति शुरु है. इस में अब मोहोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा नेता संजय क्षीरसागर शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लेने वाले हैं. संजय क्षीरसागर ने सोलापुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवारी मांगी थी. लेकिन, उन्हें उम्मीदवारी नहीं दी गयी. खुद को उम्मीदवारी न मिलने का दुख नहीं है. लेकिन, 2006 से पार्टी ने अच्छा बर्ताव नहीं किया, ऐसा आरोप संजय क्षीरसागर ने लगाया है. 2014 की पराजय के बाद पार्टी की इच्छा होते हुए भी पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा दबाव की वजह से मुझे अनदेखा किया गया ऐसा आरोप भी उन्होंने लगाया. इतना ही नहीं वे शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लेकर सोलापुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार प्रणिती शिंदे को समर्थन देने वाले हैं ऐसा संजय क्षीरसागर ने कहा.
 
सोलापुर में प्रणिती शिंदे बनाम राम सातपुते आमने-सामने
सोलापुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रणिती शिंदे के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम सातपुते का मुकाबला हो रहा है. उसमें अब संजय क्षीरसागर के माध्यम से प्रणिती शिंदे की ताकत इससे बढ़ेगी. दूसरीओर लड़ाई पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ गन्ना मजदूर का बेटा ऐसा प्रचार राम सातपुते कर रहे है. इसलिए सोलापुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में काटे की टक्कर होगी, ऐसा दिख रहा है.