सूरत में जो हुआ, वह लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया का मजाक : क्लाइड क्रास्टो

    24-Apr-2024
Total Views |

su 
 
मुंबई, 23 अप्रैल (वि.प्र.)
 
लोकसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मुकेश दलाल ने सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध जीती. यह मौजूदा चुनावों में बीजेपी की पहली जीत है. इस पर अब शरद पवार गुट की तरफ प्रतिक्रिया सामने आई है. शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. गुजरात के सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध जीतने पर एनसीपी (एसपी) के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा, सूरत में जो हुआ वह हमारे लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया का पूरी तरह से मजाक है. वहां चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन को अवैध घोषित कर दिया क्योंकि गवाहों के हस्ताक्षर अमान्य थे. क्लाइड क्रास्टो ने आगे कहा, तथ्य यह है कि इसकी स्पष्ट रूप से जांच की जानी है और उसके बाद अन्य सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया और उन्हें (मुकेश दलाल) को निर्विरोध घोषित कर दिया गया. यह कुछ ऐसा है जिस पर चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और देखना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है.
 
बीजेपी कैसे जीत गई सूरत सीट?
यह घटनाक्रम तब हुआ जब कांग्रेस के उम्मीदवार के नामांकन को रद्द कर दिया गया और और आठ अन्य उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. नतीजतन, मुकेश दलाल इस सीट से एकमात्र उम्मीदवार थे. कांग्रेस पार्टी को तब करारा झटका लगा जब सूरत लोकसभा सीट से नीलेश कुंभानी की उम्मीदवारी तकनीकी आधार पर खारिज कर दी गई. इसलिए मुकेश दलाल को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया. यहां बता दें, इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जीत के बाद विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. इस मामले में उद्धव गुट ने कई सवाल खड़े किए हैं.