सुप्रीम काेर्ट ने बाबा रामदेव काे फिर फटकारा

    24-Apr-2024
Total Views |
 
 
 

Patanjali 
कहा-दाे दिनाें के अंदर ऑन रिकाॅर्ड माफीनामा जाहिर करें, अगली सुनवाई 30 अप्रैल कासुप्रीम काेर्ट ने बाबा रामदेव काे फिर फटकार लगाते हुए कहा-दाे दिनाें के अंदर ऑन रिकाॅर्ड माफीनामा जाहिर करें.बाबा के वकील ने कहा था कि 66 अखबाराें में माफीनामा छपवाया गया है. इस पर काेर्ट ने कहा-विज्ञापन की कटिंग दें, छाेटे विज्ञापन से काम नहीं चलेगा.पतंजलि विज्ञापन केस में मंगलवार काे सुप्रीम काेर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस हिमा काेहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच में पतंजलि की ओर से एडवाेकेट मुकुल राेहतगी ने कहा- हमने माफीनामा फाइल कर दिया है. इस पर जस्टिस हिमा काेहली ने कहा- इन विज्ञापनाें की कटिंग ले लें और हमें भेज दें. इन्हें बड़ा करने की जरूरत नहीं है.
 
हम इसका वास्तविक साइज देखना चाहते हैं. ये हमारा निर्देश है. जस्टिस काेहली ने कहा कि जब आप काेई विज्ञापन प्रकाशित करते हैं ताे इसका मतलब यह नहीं कि हम उसे माइक्राेस्काेप से देखेंगे. सिर्फ पन्ने पर न हाे पढ़ा भी जाना चाहिए. काेर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण काे निर्देश दिया कि अगले दाे दिन में वे ऑन रिकाॅर्ड माफीनामा जारी करें, जिसमें लिखा हाे कि उन्हाेंने गलती की. मामले की अगली सुनवाई अब 30 अप्रैल काे हाेगी. पतंजलि आयुर्वेद ने 22 अप्रैल काे कुछ न्यूज पेपर्स में माफीनामा प्रकाशित किया है. इसमें कहा कि पतंजलि आयुर्वेद सुप्रीम काेर्ट का पूरा सम्मान करता है.