पुनावले व चिखली में 2 RMC प्लांट पर कार्रवाई

मनपा द्वारा दोनों कंपनियां सील : अवैध रूप से किया जा रहा था काम

    24-Apr-2024
Total Views |

rmc 
 
पिंपरी, 23 अप्रैल (आज का आनंद प्रतिनिधि)
 
शहर में अवैध रूप से जारी और वायु एवं ध्वनि प्रदूषण का एक प्रमुख कारण बन रहे दो आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट पर पिंपरीचिंचवड़ मनपा ने प्रत्यक्ष निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों कंपनियों को सील कर दिया गया. शहर में आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांटों से बड़े पैमाने पर उड़ती धूल से नागरिकों को सांस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही इन संयत्रों से निकलने वाली आवाज के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण से भी लोगों को काफी दिक्कत होती है. इस बारे में मनपा के पर्यावरण विभाग को अनेक शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों के मद्देनजर मनपा ने पुनावले के गायकवाड़ नगर स्थित मेसर्स एसवीटीएन कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. और चिखली स्थित ऐश्वर्यम हमारा, आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट में प्रत्यक्ष निरीक्षण की कार्रवाई की.
 
इस दौरान पता चला कि इस काम के लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मनपा का नोऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट सहित कई अन्य परमीशन लेना अनिवार्य है लेकिन ये प्लांट कई जरूरी अनुमति के बगैर ही अवैध रूप से यह काम कर रहे थे. सोमवार को पर्यावरण अभियांत्रिकी विभाग के सहशहर अभियंता संजय कुलकर्णी के मार्गदर्शन में प्रत्यक्ष निरीक्षण करने वालों में पर्यावरण दल के प्रदीप महाले, जगन्नाथ काटे, बाबासाहेब ढोकले, कनिष्ठ अभियंता स्वप्निल पाटिल, मल्टीपर्पज वर्कर गोरक्षनाथ करपे तथा एमएसएफ व मेस्को के जवान शामिल रहे. इस कार्रवाई के बाद उक्त दोनों कंपनियों को सील कर दिया गया. मनपा के पर्यावरण विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस प्रकार से बिना अनुमति के आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट चलाकर वायु व ध्वनि प्रदूषण फलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.