जन्मकल्याणक महोत्सव पर ‌‘अहिंसा रैली' निकली

24 Apr 2024 14:24:07

ahimsa 
 
पुणे, 23 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर रविवार (21 अप्रैल) पुणे में आनंद दर्शन युवा मंच के सहयोग से ‌‘अहिंसा टू व्हीलर रैली' का आयोजन किया गया था. श्री जैन सामुदायिक उत्सव समिति के अध्यक्ष अचल जैन, सचिव अनिल गेलड़ा के मार्गदर्शन पर इस रैली का आयोजन किया गया था. प्रारंभ में इस टू-व्हीलर रैली को कांग्रेस के अभय छाजेड़, पूर्व नगरसेवक प्रवीण चोरबेले, रवींद्र दुगड, कीर्तिराज दुगड, विजय भंडारी, विजयकांत कोठारी, पोपटलाल ओस्तवाल, आनंद दरबार के अध्यक्ष बालासाहेब धोका, जितो पुणे चैप्टर के अध्यक्ष राजेश सांकला, दिलीप कटारिया, भाजप जैन प्रकोष्ट प्रदेशाध्यक्ष संदीप भंडारी, गौरव नहार, आदी ने जैन ध्वज दिखाया. महावीर स्वामी का संदेश ‌‘अहिंसा मार्ग अपनाकर, जिओ और जीने दो के तत्व का प्रचार-प्रसार इस रैली का उद्देश्य था. रैली को सफल बनाने के लिए महेंद्र सुंदेचा मुथा और ‌‘एडीवाईएम' के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की. अहिंसा भवन, दादावाड़ी जैन मंदिर से यह रैली दोपहर चार बजे शुरू हुई. इसमें ढाई हजार से अधिक टू-व्हीलर चालक सहभागी हुए. इसमें महिलाओं की संख्या भी काफी रही. यह रैली दादावाड़ी सारसबाग से निकलकर लक्ष्मीनारायण चौक, मुकुंदनगर, महर्षिनगर, आदिनाथ सोसायटी, बिबवेवाड़ी, मार्केटयार्ड, गंगाधाम से गोयल गार्डन पर प्रवीणॠषि जी म. सा. के सान्निध्य में रैली का समापन हुआ. गौतमप्रसादी का लाभ लखीचंदजी खिंवसरा परिवार ने लिया.
Powered By Sangraha 9.0