महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर गंगाधाम में भव्य शोभायात्रा

    24-Apr-2024
Total Views |

sh1 
 
गंगाधाम, 23 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
जैन समाज के चारों संप्रदायों ने मिलकर और अपने साथ परिसर के बाकी समाज को सम्मिलित कर महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्री सकल गंगाधाम महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली .इस शोभायात्रा की शुरुवात बिबवेवाड़ी गंगाधाम स्थित वर्धमानपुरा सोसायटी के जैन मंदिर से हुई. इस इलाके की सभी सोसायटियों से गुजरते हुए गंगाधाम फेज-2 के जैन मंदिर पर जाकर इस शोभायात्रा का समापन हुआ. आकर्षक पारंपरिक वेशभूषा, लेजिम की धुन के साथ विभिन्न संगीत मंडलियों और ‌‘त्रिशलानंदन वीर की...जय बोलो महावीर स्वामी की... जयकारे' के साथ शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में विधायक माधुरी मिसाल और लोकसभा के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल शामिल हुए थे.
 
 
sh2
 
 
यह जानकारी महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के उमेश मांडोत ने दी. शोभायात्रा में 5 रथ, 3 बैंड दल, 1 ढोल ताशा दल, 1 डीजे सिस्टम और हजारों की संख्या में नर-नारी, बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए थे. शोभायात्रा के साथ पारंपरिक वेशभूषा में चलने वाली महिलाओं की संख्या न केवल उल्लेखनीय थी बल्कि उनके आस्था और भक्तिभाव को भी प्रतिबिंबित कर रही थी. इस अवसर पर सकल गंगाधाम महावीर जन्म कल्याण कार्यकारिणी समिति के उमेश मांडोत, अशोक हिंगड़, आनंद कटारिया, दिनेश अग्रवाल, नरेश जैन, अनिल पोरवाल, बालचंद बांटिया, प्रवीण चोरबेले, सारिका संचेती, दिलीप जैन, तरुण मोदी, अनिल भंसाली, तेजराज धोका, संजय राठोड़, जितेंद्र राठोड़, मणिलाल राठोड, प्रवीण संघवी, पुनीत परमार, नितिन शाह, राजेंद्र दुग्गड, अजीत सेठिया, सचिन सरनोत, महावीर कटारिया, प्रकाश फुलफगर आदि का सहयोग रहा.