संजोग वाघेरे की प्रॉपर्टी 18 करोड, 3 करोड़ का कर्ज

    24-Apr-2024
Total Views |

det 
 
पिंपरी, 23 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाविकास आघाड़ी के मावल से उम्मीदवार संजोग वाघेरे के पास 18 करोड़ 44 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है और उन पर 2 करोड़ 98 लाख 32 हजार रुपये का कर्ज है. मंगलवार को उनके द्वारा दाखिल नामांकन के साथ लगे हलफनामे में उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है. बता दें कि वाघेरे के प्रतिद्वंद्वी श्रीरंग बारणे ने सोमवार को दाखिल अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 132 करोड़ 23 लाख 91 हजार 631 रुपये दिखाई है.संजोग वाघेरे के पास 4 करोड़ 46 लाख 36 हजार 494 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 89 लाख 63 हजार 115 रुपये की चल संपत्ति है. वाघेरे के पास 6 करोड़ 85 लाख रुपये की अचल संपत्ति है तथा उनकी पत्नी के पास 5 करोड़ 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने हलफनामे में बताया है कि वाघेरे परिवार के पास कुल 18 करोड़ 44 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है.संजोग वाघेरे के पास 351 ग्राम वजन के 21 लाख 76 हजार 571 रुपये के आभूषण हैं. उनके पास 1 लाख 54 हजार रुपये का कैश बैलेंस है और उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये का कैश बैलेंस है. दोनों ने 5 लाख रुपये की रकम एक सहकारी बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर रखी है. वाघेरे पर 64 लाख 48 हजार 271 रुपये बकाया है. उनकी पत्नी उषा वाघेरे पर 2 करोड़ 33 लाख 84 हजार रुपये बकाया हैं.
 
50 हजार की पिस्तौल
संजोग वाघेरे के पास 50 हजार 490 रुपये की पिस्तौल है. उनकी 5 आवासीय संपत्तियां हैं, जिनमें से 1 वाकड़ में और 4 पिंपरी में हैं. वाघेरे दंपति की इन्कम का स्रोत बिजनेस है.
 
वाघेरे ने बेटे को एक करोड़ का लोन दिया
संजोग वाघेरे के पास अपना खुद का वाहन नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने बेटे ऋषिकेश वाघेरे को 1 करोड़ 24 लाख 99 हजार रुपये का कर्ज दिया है और पत्नी को 97 लाख रुपये उधार दिये हैं. उनकी पत्नी उषा वाघेरे ने औद्योगिक ग्रुप शुभम उद्योग को 1 करोड़ रुपये का ऋण दिया था. संजोग वाघेरे ने 11 लोगों को ऋण दिया है. हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार संजोग वाघेरे के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं. इनमें पिंपरी पुलिस स्टेशन में 2 और लोनावला पुलिस स्टेशन में 1 मामला दर्ज है.