सर्वेश ने दूसरी बार जीता ऊंची कूद का खिताब

    24-Apr-2024
Total Views |
 
 
sports
 
भारत के सर्वेश कुशारे ने माउंट सैक रिले 2024 एथलेटिक्स मीट में पुरुषाें का ऊंची कूद एलीट खिताब जीता लिया है. अमेरिका में कैलिफाेर्निया के वाॅलनट में हिल्मर लाॅज स्टेडियम में आयाेजित सर्वेश कुशारे ने सत्र की सर्वश्रेष्ठ 2.23 मीटर की जंप के साथ माउंट सैक रिले 2024 एथलेटिक्स मीट में खिताब जीता.कुशारे पिछले वर्ष हांगझाेऊ में एशियन गेम्स में 2.26 मीटर के प्रयास के साथ चाैथे स्थान पर रहे थे.उन्हाेंने माउंट सैन एंटाेनियाे काॅलेज में 2.23 मीटर की जंप के साथ पहला स्थान हासिल किया. इससे पहले उन्हाेंने 13 अप्रैल काे कैलिफाेर्निया में ब्रायन क्ले इनविटेशनल में 2.19 मीटर की जंप के साथ ऊंची कूद का खिताब भी जीता था.
 
उन्हाेंने 2.23 मीटर जंप के बाद 2.28 मीटर जंप करने का भी प्रयास किया लेकिन तीन प्रयासाें में वह सफल नहीं हाे सके. कुशारे की व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ जंप 2.27 मीटर है, जिसे उन्हाेंने 2022 में गुजरात में नेशनल गेम्स के दाैरान हासिल किया था.वहीं, अमेरिका के काइल राॅलिन्स माउंट सैक रिले मीट में 2.18 मीटर की जंप के साथ दूसरेतथा उनके हमनवतन कामिरेन गैरेट ने 2.13 मीटर की जंप के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. उल्लेखनीय है कि पुरुषाें की ऊंची कूद में राष्ट्रीय रिकाॅर्ड तेजस्विन शंकर के नाम है, जिन्हाेंने अप्रैल 2018 में लब्बाॅक में टेक्सास टेक इनवाइट में 2.29 मीटर की जंप के साथ यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया था.