पुणे, 24 अप्रैल (आ.प्र.)
पुणे, शिरूर, मावल और बारामती में महायुति के उम्मीदवारों के प्रचार हेतु 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा एस.पी. कॉलेज के बजाय अब रेस कोर्स मैदान में होगी. भाजपा की ओर से बताया गया कि भीड़ की योजना को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल में बदलाव किया गया है. बारामती लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 7 मई को और पुणे, शिरूर व मावल निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 13 मई को होगा. बारामती में सुनेत्रा पवार, पुणे में मुरलीधर मोहोल, शिरूर में शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल और मावल में श्रीरंग बारणे महायुति की ओर से चुनाव मैदान में हैं. इन चारों लोकसभा सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को शाम 7 बजे पुणे में सभा को संबोधित करेंगे. सभा के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी की ओर से योजना बनाई गई है कि नरेंद्र मोदी की सभा में कम से कम एक लाख नागरिक शामिल हों. इसके लिए सहयोगी दलों एनसीपी, शिवसेना, आरपीआई, एमएनएस को भी अपने कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई है.