बारामती का चुनाव जीतने भाजपा ने पूरी ताकत झाेंकी

    25-Apr-2024
Total Views |
 
bara
 
बारामती, 24 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
देश में हाईवोल्टेज मुकाबला बना बारामती चुनाव अब भाजपा के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. भले ही महायुति में बारामती की सीट एनसीपी को मिल गई है, लेकिन भाजपा इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इसी के तहत राष्ट्रीय समन्वय मंत्री शिवप्रकाश ने सोमवार को बारामती में भाजपा नेताओं की आपात बैठक की और पदाधिकारियों को केंद्रीय नेतृत्व का संदेश दिया. भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश ने निर्देश दिया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूरी लगन से काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोकसभा क्षेत्र में महायुति की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार बहुमत से जीत हासिल करें. सोमवार को बारामती में एक आपात बैठक आयोजित की गई.
 
इस बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिये. भाजपा मुख्यालय के प्रभारी रवि अनासपुरे, पश्चिमी महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री मकरंद देशपांडे, पुणे जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष वासुदेव काले, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल, दौंड तहसील के विधायक राहुल कुल, बालासाहेब गावड़े, योगेश बांदल, नवनाथ पडलकर, अशोक टेकवड़े, कांचन कुल, शरद ढमाले, जालिंदर कामठे, शेखर वडणे, और बारामती लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे. सुनेत्रा पवार को भारी बहुमत से जिताने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिए. पिछड़े वर्गों, आदिवासियों और समाज के वंचित वर्गों, किसानों व महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा लिए गए क्रांतिकारी निर्णयों को अंतिम तत्व तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता कार्य करें, यह अपील की गई. वासुदेव काले ने बैठक के पीछे की पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया और इस अवसर पर महायुति के उम्मीदवार के लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता के बारे में बात की.